एटीएफ पर वैट की दरें कम करने के लिए राज्यों से बातचीत जारी: वी के सिंह
By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:46 IST2021-09-09T20:46:59+5:302021-09-09T20:46:59+5:30

एटीएफ पर वैट की दरें कम करने के लिए राज्यों से बातचीत जारी: वी के सिंह
कोलकाता, नौ सितंबर नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘एविएशन टरबाइन’ ईंधन (एटीएफ) पर वैट की दर कम करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय विभिन्न राज्यों से बात कर रहा है।
‘भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स’ की ओर से आयोजित एक वेबिनार में सिंह ने कहा कि इससे कीमतें कम करने में सहायता मिलेगी और जेट ईंधन पर वैट की दर कम करने वाले राज्यों से बाहर परिचालन के लिए अधिक विमानन कंपनियों को आकर्षित किया जा सकेगा।
सिंह ने कहा, “प्रत्येक राज्य (विभिन्न) दरों पर वैट लगाता है। अब वैट का राज्यों के लिए बहुत महत्व नहीं है। हमने राज्यों से दरें कम करने को कहा है।”
उन्होंने कहा कि इससे कीमतें कम करने में सहायता मिलेगी और उन राज्यों से बाहर अधिक विमानन कंपनियां काम कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण भारत में विमानन क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है और अभी इसमें बहुत क्षमता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।