स्विट्जरलैंड ने चीन में उइगुर, तिब्बतियों के मानवाधिकारों के हनन पर चिंता प्रकट की

By भाषा | Updated: November 9, 2020 21:10 IST2020-11-09T21:10:02+5:302020-11-09T21:10:02+5:30

Switzerland expresses concern over human rights violations of Uygurs, Tibetans in China | स्विट्जरलैंड ने चीन में उइगुर, तिब्बतियों के मानवाधिकारों के हनन पर चिंता प्रकट की

स्विट्जरलैंड ने चीन में उइगुर, तिब्बतियों के मानवाधिकारों के हनन पर चिंता प्रकट की

नयी दिल्ली/बर्न, नौ नवंबर स्विट्जरलैंड ने चीन में उइगुर, तिब्बतियों और अन्य जातीय, धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ किए जाने वाले व्यवहार खासकर मानवाधिकारों का सम्मान नहीं करने को लेकर बीजिंग से अपनी चिंता प्रकट की।

स्विट्जरलैंड सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्विट्जरलैंड की विदेश मंत्री क्रिस्टियाना मार्टी ने चीन के उप विदेश मंत्री क्वीन गेंग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की । कोविड-19 महामारी के साथ ही दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों और चीन में मानवाधिकार की स्थिति पर बातचीत की गयी।

बयान में कहा गया कि यह वार्ता स्विट्जरलैंड और चीन के बीच अच्छे संबंधों को जाहिर करती है । बैठक पर स्विट्जरलैंड सरकार के बयान में कहा गया, ‘‘ स्विट्जरलैंड चीन में मानवाधिकारों का सम्मान नहीं किए जाने खासकर उइगुर, तिब्बतियों और अन्य जातीय, धार्मिक समूहों के साथ होने वाले व्यवहार के संबंध में अपनी चिंता प्रकट करता है। ’’

बयान में कहा गया कि हांगकांग में लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अन्य पाबंदियों के संबंध में भी चर्चा की गयी।

स्विट्जरलैंड का बयान ऐसे समय आया है जब चीन में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर कई देशों ने अपनी चिंताएं प्रकट की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Switzerland expresses concern over human rights violations of Uygurs, Tibetans in China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे