लाइव न्यूज़ :

Narendra Modi Cabinet 2019: जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या शपथ लेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2019 17:36 IST

राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को शपथ दिलाते हैं। उसके बाद मंत्रियों को शपथ दिलाई जाती है। इसमें सबसे पहले कैबिनेट, उसके बाद स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों और अंत में राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जाती है।

Open in App
ठळक मुद्दे2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं और इस बार पार्टी 300 का आंकड़ा पार कर गई। आज आपको बताते हैं कि किनॉ 45 मंत्रियों ने साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शपथ ग्रहण की थी।

राष्ट्रपति भवन में गुरुवार (30 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्री अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे, जो एक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत दिलाई जाती है। प्रधानमंत्री शपथ लेने से पहले अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के नामों की सूची राष्ट्रपति को सौंपते हैं। इसी आधार पर संभावित मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया जाता है।

राष्ट्रपति नए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ दिलाते हैं। जबकि राज्यपाल राज्य में मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलाते हैं। नरेद्र मोदी शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। आइए जानते हैं शपथ लेने की प्रक्रिया के बारे में-

सबसे पहले राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को शपथ दिलाते हैं। उसके बाद मंत्रियों को शपथ दिलाई जाती है। इसमें सबसे पहले कैबिनेट, उसके बाद स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों और अंत में राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जाती है।

पद की शपथ का प्रारूप- केंद्रीय मंत्रियों के लिए)

मैं...., ईश्वर की शपथ लेता हूं/लेती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा/रखूंगी। (संविधान का सोलहवां संशोधन) अधिनियम, 1963 की धारा 5 द्वारा अंतःस्थापित।) मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा/रखूंगी। मैं संघ के मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करूंगा/करूंगी तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा/करूंगी। गोपनीयता की शपथ का प्रारूप: (केंद्रीय मंत्रियों के लिए)'मैं....ईश्वर की शपथ लेता/लेती हूं कि जो विषय संघ के मंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा, उसे किसी व्यक्ति या व्यक्तियों को, तब के सिवाय जबकि ऐसे मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों के सम्यक्‌ निर्वहन के लिए ऐसा करना अपेक्षित हो, मैं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से संसूचित या प्रकट नहीं करूंगा।'(संविधान का सोलहवां संशोधन अधिनियम, 1963 की धारा 5 द्वारा प्रारूप 3 के स्थान पर प्रतिस्थापित।)

संसद सदस्य द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप :'मैं....जो राज्यसभा (या लोकसभा) में स्थान भरने के लिए अभ्यर्थी के रूप में निर्वाचित या नामनिर्देशित हुआ हूं ईश्वर की शपथ लेता हूं/सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगा।’

1952 से शुरू हुई प्रक्रियाजवाहरलाल नेहरू स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत 13 मई 1952 को रष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने नेहरू को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

टॅग्स :नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM नरेंद्र मोदी ने SC के 75वें स्थापना दिवस पर जारी किए सिक्के और डाक टिकट, CJI भी रहें मौजूद

भारतLok Sabha Elections 2024: संविधान और सर्वसम्मति के लिए जनादेश, प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर इतिहास रचा

कारोबारCouncil of Ministers Crorepati ADR Report: बाप रे बाप!, मंत्री महोदय के पास 5705.47 करोड़ रुपये की संपत्ति, मोदी सरकार में सबसे अमीर, औसत संपत्ति 107.94 करोड़, मंत्रिपरिषद के 71 सदस्यों में से 70 करोड़पति

ज़रा हटकेVIDEO: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में दिखा जानवर, सोशल मीडिया पर यूजर्स लगा रहे अनुमान

भारतModi Cabinet 3.0: दस साल बाद फिर केंद्र में मंत्री बने जितिन प्रसाद, राहुल गांधी के दोस्त रहे...

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत