स्वाति मालीवाल का दिल्ली पुलिस को नोटिस, उबर ऑटो चालक द्वारा महिला पत्रकार से की गई छेड़छाड़ के मामले में मांगा कार्रवाई का ब्योरा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 3, 2023 12:55 PM2023-03-03T12:55:02+5:302023-03-03T12:58:53+5:30

दिल्ली महिला आयोग ने बीते बुधवार की शाम में महिला पत्रकार के साथ उबर ऑटो चालक द्वारा की गई छेड़खानी के संबंध में दिल्ली पुलिस और उबर कंपनी को नोटिस जारी किया गया है।

Swati Maliwal's notice to Delhi Police, details of action sought in case of molestation of female journalist by Uber auto driver | स्वाति मालीवाल का दिल्ली पुलिस को नोटिस, उबर ऑटो चालक द्वारा महिला पत्रकार से की गई छेड़छाड़ के मामले में मांगा कार्रवाई का ब्योरा

फाइल फोटो

Highlightsडीसीडब्ल्यू ने महिला पत्रकार से उबर ऑटो चालक द्वारा की गई छेड़खानी के मामले में लिया एक्शन महिला पत्रकार के साथ बीते बुधवार की शाम दक्षिण दिल्ली में छेड़छाड़ की वारदात हुई थी महिला पत्रकार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से उबर ऑटो लेकर मालवीय नगर अपने दोस्त के यहां जा रही थी

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में तमाम प्रयास के बावजूद आये दिन महिलाओं और लड़कियों से होने वाली बदसलूकी और छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा घटना में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि उसने उबर ऑटो चालक द्वारा महिला पत्रकार से की गई छेड़खानी के संबंध में अब तक क्या एक्शन लिया है। महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ की वारदात बीते बुधवार की शाम में हुई थी। 

इसके साथ ही स्वाती मालीवाल ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग ने उबर इंडिया को भी नोटिस जारी करके कैब सर्विस के जरिये यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाये जाने वाले कदम की जानकारी मांगी है। इस संबंध में स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को ट्वीट किया, ''उबर ऑटो में एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर उबर इंडिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया गया है।"

महिला आयोग द्वारा लिये गये इस एक्शन के बीच पीड़ित पत्रकार महिला ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए घटना के बारे में कहा, "मैं मालवीय नगर में अपने दोस्त के यहां जा रही थी और मैं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से एक उबर ऑटो लिया। मैं ऑटो में अकेली थी। चूंकि ऑटो में बैठने के साथ मैं संगीत सुन रही थी, इस कारण मुझे शुरू में समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। कुछ देर बाद मुझे अहसास हुआ कि ऑटो वाला लेफ्ट साइड के शीशे में मुझे घूर रहा था।"

पीड़िता ने बताया कि ऑटो वाले की इस हरकत से मैं असहज होन लगी और दूसरी ओर मुड़ गई। हालांकि उसने बाद भी ऑटो वाले ने शीशे से मुझे घूरना नहीं छोड़ा। उसके बाद मैंने ऑटो वाले कहा कि मैं उसकी इस हरकत की शिकायत करूंगा। लेकिन मुझे आश्चर्यजनक हुआ कि मेरे ऐसा कहने के बावजूद उसके उपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बाद मैंने उबर ऐप खोला और ऐप पर दिये सुरक्षा एवं सहायता नंबर पर क्लिक किया।

लेकिन मेरा उबर के दिये उस नंबर से संपर्क नहीं पाया। मैं बार-बार उस नंबर पर कॉल करती रही लेकिन उबर से संपर्क नहीं कर सकी। महिला पत्रकार ने आगे कहा कि घटना के बारे में ट्वीट किया और उसके वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।

उसके बाद मैंने दिल्ली महिला आयोग में मौखिक और लिखित शिकायत दर्ज कराई। इतना करने के बाद जब मैं शिकायत के लिए पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने कहा है कि वह एफआईआर दर्ज करेगी और मुझे कल मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना होगा।

Web Title: Swati Maliwal's notice to Delhi Police, details of action sought in case of molestation of female journalist by Uber auto driver

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे