लाइव न्यूज़ :

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बोलीं स्वाति मालीवाल- उन्हें जेल में होना चाहिए, संसद में नहीं

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 12, 2023 16:22 IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जेल में होना चाहिए, संसद में नहीं।

Open in App
ठळक मुद्देमालीवाल ने सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने पर दिल्ली पुलिस और केंद्र पर भी सवाल उठाया।मालीवाल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि बृजभूषण सिंह एक बड़े राजनेता हैं जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ अब तक की जांच के आधार पर मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया।

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जेल में होना चाहिए, संसद में नहीं। मालीवाल ने सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने पर दिल्ली पुलिस और केंद्र पर भी सवाल उठाया। मालीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, "पूरा देश जानता है कि बृजभूषण सिंह एक बड़े राजनेता हैं जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "इसके बीच भारत के शीर्ष पहलवान उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक महीने तक सड़कों पर बैठे रहे। वे चीखते रहे, चिल्लाते रहे...दिल्ली पुलिस से सिंह को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने पहलवानों को पीड़ित किया। अब दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश कर दिए हैं।" 

स्वाति मालीवाल ने ये भी कहा, "केंद्र सरकार को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। मैं दिल्ली पुलिस से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया, जबकि उन्हें पता था कि वह पहलवानों का यौन उत्पीड़न करता है?" दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे सिंह के खिलाफ अब तक की जांच के आधार पर मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 जून की चार्जशीट में कहा गया है कि पीछा करने और छेड़छाड़ के अपराध के लिए सिंह पर मुकदमा चलाया जा सकता है और दंडित किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 354 डी (पीछा करना) सिंह के खिलाफ लगाई है।

टॅग्स :स्वाति मालीवालबृज भूषण शरण सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकुश्ती भारत में सिर्फ खेल नहीं, हमारी परंपरा और संस्कृति की विरासत, भारत की प्रो रेसलिंग लीग 2026 में शानदार वापसी के लिए तैयार

भारतBrij Bhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, हटेगा पॉक्सो एक्ट, पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार

भारत'कुर्सी के लिए कभी कभी दिल्ली का बेटा, कभी हरियाणा का लाल, अब पंजाब दा पुत्तर': स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर तंज

भारतदिल्ली से AAP को उखाड़ फेंकने में गेम चेंजर साबित हुईं स्वाति मालीवाल! देखें ऑनलाइन रिएक्शन

भारतDelhi Election Results 2025: रूझानों के बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट वायरल, द्रौपदी से की तुलना; जानें

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट