इंफाल: मणिपुर में महीनों से हो रही हिंसा की आग अभी तक शांत नहीं हो सकी है। इस हिंसा ने आम लोगों के साथ ही राजनैतिक हस्तियों को भी अपना शिकार बनाया।
हाल ही में बीजेपी के विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर भीड़ ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अब वुंगजागिन वाल्टे से मिलने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवालमणिपुर पहुंची हैं।
उन्होंने भाजपा विधायक के घर का दौरा किया और उनसे मुलाकात कर उनका हाल जाना। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने मदद के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने अपनी मुलाकात को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि मणिपुर में भाजपा विधायक वुंगज़ागिन वाल्टे पर बेरहमी से हमला किया गया। उन्हें बिजली का झटका दिया गया जिससे वह अधमरे हो गए।
उनसे उनके घर पर मुलाकात हुई, कोई भी बड़ा नेता या मंत्री उनके परिवार से मिलने नहीं आया। उनके इलाज में लाखों रुपये खर्च हुए। उन्होंने कहा, "जेपी नड्डा जी को पत्र लिखकर उनके लिए मदद का अनुरोध किया।"
जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे कुकी-जोमी आदिवासी समुदाय से हैं। हाल ही में उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
उनके पूरी तरह ठीक होने में अभी काफी समय लग रहा है। ज्यादातर बिस्तर पर पड़े रहने वाले वाल्टे मुश्किल से बोल पाते हैं और उन्हें नहाने, खाने और वॉशरूम जाने जैसे सबसे बुनियादी काम करने के लिए मदद की जरूरत होती है।
4 मई को हुआ था हमला
जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री बीरेन सिंह द्वारा बुलाई बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे इसके बाद वह बैठक से लौट रहे थे। ये घटना 4 मई की है जब वह लौट रहे थे तो उनपर भीड़ ने हमला कर दिया।
वाल्टे के बारे में कुछ राष्ट्रीय मीडिया में आई रिपोर्ट पर सफाई देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपम रंजन ने कहा कि विधायक के अस्पताल में भर्ती होने के दिन से ही राज्य सरकार उनकी अच्छी देखभाल कर रही है।