यूपी के नए मुख्य सचिव की तैनाती को लेकर स्वामी चिन्यमयानंद ने पूछा- क्या योगी सिर्फ मोदी की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए रह गए हैं?'

By रुस्तम राणा | Published: January 1, 2022 09:52 PM2022-01-01T21:52:24+5:302022-01-01T21:52:24+5:30

देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री ने रिटायर हो रहे अफसर को सेवा विस्तार देकर मुख्य सचिव (दुर्गा शंकर मिश्रा) बनाए जाने के औचित्य पर सवाल खड़े किए हैं।

swami chinmayanand raised questions on the posting of new chief secretary of up | यूपी के नए मुख्य सचिव की तैनाती को लेकर स्वामी चिन्यमयानंद ने पूछा- क्या योगी सिर्फ मोदी की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए रह गए हैं?'

यूपी के नए मुख्य सचिव की तैनाती को लेकर स्वामी चिन्यमयानंद ने पूछा- क्या योगी सिर्फ मोदी की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए रह गए हैं?'

Highlightsदुर्गा शंकर मिश्रा को मुख्य सचिव बनाए जाने को लेकर किया सवाल खड़ापूछा- रिटायर हो रहे अफसर को मुख्य सचिव बनना कितना सही है?

बीजेपी के पूर्व सांसद और देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव की तैनाती पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही अपनी सोशल मीडिया पर लिखी अपनी पोस्ट में यह पूछा है कि क्या योगी सिर्फ मोदी की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए रह गए हैं?

देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री ने रिटायर हो रहे अफसर को सेवा विस्तार देकर मुख्य सचिव (दुर्गा शंकर मिश्रा) बनाए जाने के औचित्य पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने 31 दिसंबर को अपनी फेसबुक पोस्ट में यह लिखा, "वर्ष के अन्तिम दिन उ प्र के प्रशासनिक तंत्र में व्यापक फेर बदल चौंकाने वाला है, मुख्य सचिव पद पर तमाम योग्य प्रशासनिक अधिकारियों के होने के बावजूद भी एक अवकाश प्राप्त अधिकारी को सेवा विस्तार देकर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया जाना क्या उचित है? 

उन्होंने आगे लिखा, "क्या यह योगी का निर्णय है अथवा किसी अन्य का? इतना ही नहीं तमाम जिलों में जिला अधिकारियों के स्थानांतरण भी इसी बूढ़े अधिकारी के निर्देश पर हुए हैं? क्या मोदी अब केन्द्र के विभिन्न विभागों की तरह उ प्र का शासन भी इन्हीं के बल पर चलाएँगे? क्या योगी सिर्फ मोदी की सभाओं में भीड़ जुटाने का कारिंदा मात्र रह गया है? गुजरात त्रिपुरा ऑर उ प्र के विभिन्न चुनावों में आपको महिमा मण्डित करने वाला आपका यह सन्त सिपाही क्या अब आपके काम का नहीं रह गया ?"

जब उनसे इस फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ रिटायर हो रहे अधिकारी को मुख्य सचिव बनाए जाने के औचित्य पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में तमाम अन्य अधिकारी मौजूद हैं, तो रिटायरमेंट से 2 दिन पहले मुख्य सचिव बनाया जाना कहां तक उचित है?

Web Title: swami chinmayanand raised questions on the posting of new chief secretary of up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे