जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत पर बोले सुवेंदु अधिकारी- बहुराज्यीय हो गया है मामला, CBI-NIA के लिए उपयुक्त

By मनाली रस्तोगी | Published: August 17, 2023 11:03 AM2023-08-17T11:03:38+5:302023-08-17T11:31:56+5:30

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र की मौत से संबंधित मामला अब बहु-राज्य बन गया है और केंद्रीय जांच ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के लिए उपयुक्त है।

Suvendu Adhikari Comments On Jadavpur University Student Death | जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत पर बोले सुवेंदु अधिकारी- बहुराज्यीय हो गया है मामला, CBI-NIA के लिए उपयुक्त

जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत पर बोले सुवेंदु अधिकारी- बहुराज्यीय हो गया है मामला, CBI-NIA के लिए उपयुक्त

Highlightsअधिकारी ने कहा कि कश्मीर के एक लड़के को गिरफ्तार किया गया और उसके आवासीय प्रमाणपत्र की स्थिति के बारे में पूछा गया।मृतक छात्र बंगाली (ऑनर्स) विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।वह बुधवार रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर ए2 छात्रावास की इमारत से कथित तौर पर गिर गया।

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र की मौत से संबंधित मामला अब बहु-राज्य बन गया है और केंद्रीय जांच ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के लिए उपयुक्त है। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर के एक लड़के को गिरफ्तार किया गया और उसके आवासीय प्रमाणपत्र की स्थिति के बारे में पूछा गया।

जादवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "आज कश्मीर से एक लड़के को गिरफ्तार किया गया। उसे आवासीय प्रमाण पत्र किसने जारी किया? उन्हें ओबीसी ए प्रमाणपत्र कैसे मिला?...मामला अब बहु-राज्य बन गया है इसलिए यह सीबीआई और एनआईए के लिए उपयुक्त मामला है।"

बता दें कि कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के एक छात्र की मुख्य छात्रावास के दूसरे माले की बालकनी से कथित तौर पर गिरकर मौत हो गई।  पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र बंगाली (ऑनर्स) विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। वह बुधवार रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर ए2 छात्रावास की इमारत से कथित तौर पर गिर गया।

 एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "उसे (छात्र) काफी चोटें आईं और उपचार के लिए केपीसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सुबह चार बजकर 30 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया।" उन्होंने बताया कि युवक नादिया जिले में हंसखाली के बगुला का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि प्रथम वर्ष की कक्षाएं दो दिन पहले ही शुरू हुई थीं।

Web Title: Suvendu Adhikari Comments On Jadavpur University Student Death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे