महिला की संदिग्ध मौत, उसके ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:50 IST2021-11-29T18:50:24+5:302021-11-29T18:50:24+5:30

Suspicious death of woman, murder case registered against her in-laws | महिला की संदिग्ध मौत, उसके ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज

महिला की संदिग्ध मौत, उसके ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज

जींद (हरियाणा) 29 नवंबर हरियाणा में जींद के शामलो कलां गांव में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के ताऊ ने उसके ससुरालवालों पर उसे जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार शामलो कलां के सुशील की पत्नी बबली (36) को सोमवार दोपहर को शहर के निजी अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर महिला का मायका पक्ष तथा जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वे उसके शव को सामान्य अस्पताल ले गये।

मृतका के ताऊ बलबीर ने पुलिस में शिकायत की कि उसकी भतीजी बबली की शादी लगभग 18 साल पहले सुशील के साथ हुई थी और शादी के बाद से ही सुसराल के लोग बबली को प्रताडि़त करते थे और उसके मारपीट भी की जाती थी।

बलबीर के अनुसार चार-पांच साल पहले भी बबली के साथ मारपीट की गई थी और मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। बाद में पंचायती स्तर पर मामला सुलझा लिया गया जिसके बाद बबली अपनी सुसराल चली गई। बबली ने बच्चों को भी जन्म दिया। बावजूद इसके उसको प्रताडि़त करना जारी रखा। जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के ताऊ ने सुसराली पक्ष पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है जिसके आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspicious death of woman, murder case registered against her in-laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे