तृणमूल सांसदों के निलंबन से साबित होता है कि मोदी सरकार ने हार स्वीकार कर ली है: अभिषेक बनर्जी
By भाषा | Updated: August 5, 2021 00:17 IST2021-08-05T00:17:05+5:302021-08-05T00:17:05+5:30

तृणमूल सांसदों के निलंबन से साबित होता है कि मोदी सरकार ने हार स्वीकार कर ली है: अभिषेक बनर्जी
कोलकाता, चार अगस्त तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्यसभा में पेगासस जासूसी मुद्दे पर विरोध के बाद उनकी पार्टी के छह सांसदों के निलंबन से यह सिद्ध होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस मुद्दे पर हार स्वीकार कर ली है।
बनर्जी ने कहा कि उन्होंने ‘‘सत्य के लिए’’ लड़ने का संकल्प लिया है।
उन्होंने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की कार्रवाई के जवाब में ट्वीट किया, ‘‘आप हमें निलंबित कर सकते हैं लेकिन चुप नहीं करा सकते।’’
पश्चिम बंगाल भाजपा ने तृणमूल सदस्यों के आचरण को सदन की गरिमा के विपरीत बताया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।