लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सरगर्मियां पिछले कुछ दिनों से काफी तेज हो गई हैं। भाजपा को मंगलवार को बड़ा झटका उस समय लगा जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। कयासों के बीच वन, पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान के भी भाजपा छोड़ने की अटकलें हैं। तस्वीर साफ नहीं है पर सूत्रों के अनुसार उन्हें भाजपा आलाकमान की ओर से दिल्ली बुलाया गया है।
स्पेशल विमान से दिल्ली बुलाने की सूचना
बताया जा रहा है कि दारा सिंह चौहान भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। ऐसे में भाजपा अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार दारा सिंह को दिल्ली बुलाने के लिए स्पेशल विमान की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि दारा सिंह चौहान ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कर भाजपा का दामन था। वे अभी मऊ के मधुबन विधानसभा सीट से विधायक है। दारा सिंह की ही बदौलत भाजपा पहली बार इस सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।
सपा में जाने को लेकर फंसा पेंच?
सूत्रों के अनुसार दारा सिंह अगर सपा में आते हैं तो वह मऊ की घोसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते है। यह सीट फिलहाल गठबंधन में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को मिलने वाली है। इस सीट से मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास चुनाव लड़ सकते हैं।
ऐसे में दारा सिहं चौहान की पसंद वाली सीट देने का वादा क्या समाजवादी पार्टी कर सकती है, इसे लेकर संशय है। दारा सिंह चौहान को चौहान समाज के बड़े नेते के तौर पर देखा जाता है। इसका असर मऊ समेत 20 जिलो में है। ऐसे में भाजपा भी उन्हें छोड़ने का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। बताते चलें कि इस बीच बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये साफ कर दिया कि वे 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।