जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकियों ने किया हैंड ग्रेनेड से हमला, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 25, 2018 02:51 IST2018-05-25T02:51:32+5:302018-05-25T02:51:32+5:30

जम्मू में गुरूवार को एक बस स्टैंड पर संदिग्ध आतंकियों के एक ग्रेनेड हमले में एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक शिविर पर इसी तरह का एक दूसरा हमला किया गया। हालांकि दूसरे हमले में कोई घायल नहीं हुआ। 

Suspected terrorists in Jammu and Kashmir attacked with hand grenade, three security jawans injured | जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकियों ने किया हैंड ग्रेनेड से हमला, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकियों ने किया हैंड ग्रेनेड से हमला, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर, 25 मई। जम्मू में गुरूवार को एक बस स्टैंड पर संदिग्ध आतंकियों के एक ग्रेनेड हमले में एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक शिविर पर इसी तरह का एक दूसरा हमला किया गया। हालांकि दूसरे हमले में कोई घायल नहीं हुआ। 

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक गुप्ता ने इस मामले में बताया कि बस स्टैंड इलाके में आज रात ग्रेनेड से हमला किया गया। संदिग्ध आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि थाना प्रभारी को मामूली चोटें आईं। 


 
उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और संदिग्धों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। श्रीनगर में आज रात आतंकियों ने नवकादल के बरारीपोरा में स्थित सीआरपीएफ शिविर की तरफ एक ग्रेनेड फेंका लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ। 

वहीं इन सब से इतर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरूवार को कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर घाटी का दौरा कर मौजूदा सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

कालिया ने कहा कि सेना प्रमुख के साथ चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट भी थे। प्रवक्ता ने बताया कि रावत ने कोर मुख्यालय और इकाईयों का दौरा किया। वहां पर कमांडरों ने उन्हें संचालन तैयारियों के बारे में अवगत कराया। 

Web Title: Suspected terrorists in Jammu and Kashmir attacked with hand grenade, three security jawans injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे