सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि: PM मोदी सहित बीजेपी नेताओं ने किया नमन; इमोशनल हुए उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: August 6, 2020 02:16 PM2020-08-06T14:16:03+5:302020-08-06T14:16:03+5:30

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने सुषमा स्वराज को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Sushma Swaraj's first death anniversary: BJP leaders including PM Modi salute; Vice President Venkaiah Naidu became emotional | सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि: PM मोदी सहित बीजेपी नेताओं ने किया नमन; इमोशनल हुए उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, कही ये बात

रक्षा बंधन के मौके पर भी उपराष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज की याद में ट्वीट किया था।

Highlightsभारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने सुषमा स्वराज को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली:  उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने गुरुवार को बीजेपी की दिवंगत दिग्गज नेता ओर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया।उपराष्ट्रपति ने कहा, 'सुषमा जी हमारे परिवार की सदस्य थीं। जब हम पहली बार नई दिल्ली आए थे तब हम सलाह और मदद के लिए उनकी ओर रुख करते थे। वह एक अद्भुत इंसान थी, जो किसी भी अनुरोध या समाधान के लिए अपनी प्रतिक्रियाओं में तत्पर थी।'

बता दें कि रक्षा बंधन के मौके पर भी उपराष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज की याद में ट्वीट किया था।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सुषमा जी की पहली पुण्यतिथि पर उनको नमन। उनके निधन से हर किसी को दुख पहुंचा था। उन्होंने देश की सेवा की और दुनिया में भारत के लिए मजबूत आवाज़ बनीं। पीएम मोदी ने इसी के साथ सुषमा स्वराज की प्रार्थना सभा में दी गई स्पीच भी साझा की। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने भी ट्वीट पर एक पुरानी तस्वीर साझा की। साथ ही उन्होंने लिखा कि मां तुम हमेशा मेरे साथ मेरी शक्ति के रूप में हो, हे कृष्ण मेरी माँ का ख्याल रखना!

6 अगस्त 2019 सुषमा स्वराज ने ली आखिरी सांस 

मालूम हो कि पिछले साल जिस दिन संसद में अनुच्छेद 370 को हटाया गया उसी शाम को सुषमा स्वराज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जिसके बाद 67 साल की उम्र में 6 अगस्त 2019 को सुषमा स्वराज ने अंतिम सांस ली। खराब तबीयत के कारण ही सुषमा स्वराज ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, यही कारण रहा कि वो सरकार का हिस्सा भी नहीं बनी थीं।

बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के काम को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहा गया। वो एक ट्वीट पर भी बाहर फंसे किसी भारतीय की मदद का आदेश देती थीं, जिसने लोगों के बीच उनको प्रसिद्ध कर दिया।


 

Web Title: Sushma Swaraj's first death anniversary: BJP leaders including PM Modi salute; Vice President Venkaiah Naidu became emotional

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे