एक भारतीय और तीन भारतीय मूल के लोगों की अमेरिका में हत्या, हेट क्राइम की नहीं कोई आशंका: सुषमा स्वराज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2019 08:47 AM2019-05-01T08:47:38+5:302019-05-01T08:47:38+5:30

अमेरिका में चार भारतीय की हत्या: वेस्ट चेस्टर टाउनशिप के पुलिस चीफ जोएल हेरजोग ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को बताया कि मारे गए लोगों में एक महिला ओर तीन पुरुष शामिल हैं।

Sushma Swaraj Says 1 Indian, 3 Indian-Origin Persons Killed In US' Cincinnati | एक भारतीय और तीन भारतीय मूल के लोगों की अमेरिका में हत्या, हेट क्राइम की नहीं कोई आशंका: सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj)

Highlights इस घटना को सोशल मीडिया पर कुछ लोग नफरत की वजह से किया गया अपराध बता रहे हैं।मारे गए लोगों में एक महिला ओर तीन पुरुष शामिल हैं।

अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में एक भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी है। सुषमा स्वराज ने लिखा, ''अमेरिका में भारतीय राजदूत ने मुझे रविवार शाम को सिनसिनाटी में चार लोगों की हत्या के बारे में सूचना दी। उनमें से एक भारतीय नागरिक था जो अमेरिका की यात्रा पर गया था जबकि अन्य लोग भारतीय मूल के थे।''

अपने दूसरे ट्वीट में  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा, ''न्यूयॉर्क में हमारे महावाणिज्य दूत संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं और वह मुझे इस पर जानकारी देते रहेंगे।'' विदेश मंत्रालय के मुताबिक  हेट क्राइम की इस घटना में कोई आशंका नहीं है। ये घटना (28 अप्रैल) रविवार रात की है। अमेरिकी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

हालांकि इस घटना को सोशल मीडिया पर कुछ लोग नफरत की वजह से किया गया अपराध बता रहे हैं। बता दें कि वेस्ट चेस्टर टाउनशिप के पुलिस चीफ जोएल हेरजोग ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को बताया कि मारे गए लोगों में एक महिला ओर तीन पुरुष शामिल हैं। इनमें से एक के रिश्तेदार ने 911 नंबर पर फोन करके इस घटना की जानकारी दी थी। हालांकि इस घटना को कि किस मंशा पर अंजाम दिया गया है, उसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। आरोपी फरार है। (पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: Sushma Swaraj Says 1 Indian, 3 Indian-Origin Persons Killed In US' Cincinnati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे