भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार (06 अगस्त) की रात 11 बजे निधन हो गया। पूरे देश में उनके निधन की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई उनको याद कर रहा है क्योंकि वह कइयों को नई जिंदगी देकर गई हैं। दरअसल, साल 2014 में देश की नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद उन्हें विदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसको उन्होंने बखूबी निभाया। इसी के साथ उनकी कुछ और उपलब्धियां हैं जो उन्हें कई क्षेत्रों में उन्हें नंबर एक बनाती हैं-
दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्रीसुषमा स्वराज अक्तूबर से दिसंबर 1998 में बहुत कम समय के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं। अभी महीने भर पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दिक्षित का निधन भी हो गया।
बीजेपी की पहली महिला मुख्यमंत्रीभले ही कुछ महीनों के लिए लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के साथ ही सुषमा स्वराज बीजेपी से पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं।
महिला प्रवक्ताप्रभावी भाषण शैली में माहिर सुषमा स्वराज किसी राष्ट्रीय पार्टी की महिला प्रवक्ता बनने के मामले में भी पहले नंबर पर रहीं।
पूर्णकालिक विदेश मंत्रीसुषमा स्वराज पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री बनीं।
विपक्ष की महिला नेतासुषमा स्वराज लोक सभा में विपक्ष की भूमिका निभाने वाली पहली महिला नेता भी रहीं।
आउटस्टैंडिंग पार्लिमैण्टेरियन सम्मानआउटस्टैंडिंग पार्लिमैण्टेरियन सम्मान पाने वाली पहली महिला भी सुषमा स्वराज ही थीं।