दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री, सीएम बनने वाली बीजेपी की पहली महिला नेता, सुषमा स्वराज इन मामलों में रहीं नंबर वन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2019 02:09 PM2019-08-07T14:09:18+5:302019-08-07T14:09:18+5:30

अपने भाषणों से सदन में बैठे नेताओं की बोलती बंद कर देने वाली सुषमा स्वराज ने कई और मामले में भी परचम लहराया है...

sushma swaraj broke political glass ceiling 1st women chief minister of delhi bjp | दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री, सीएम बनने वाली बीजेपी की पहली महिला नेता, सुषमा स्वराज इन मामलों में रहीं नंबर वन

सुषमा स्वराज अक्तूबर से दिसंबर 1998 में बहुत कम समय के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं।

Highlightsसुषमा स्वराज पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री रही हैं।सुषमा स्वराज किसी राष्ट्रीय पार्टी की महिला प्रवक्ता बनने के मामले में भी पहले नंबर पर रहीं।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार (06 अगस्त) की रात 11 बजे निधन हो गया। पूरे देश में उनके निधन की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई उनको याद कर रहा है क्योंकि वह कइयों को नई जिंदगी देकर गई हैं। दरअसल, साल 2014 में देश की नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद उन्हें विदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसको उन्होंने बखूबी निभाया। इसी के साथ उनकी कुछ और उपलब्धियां हैं जो उन्हें कई क्षेत्रों में उन्हें नंबर एक बनाती हैं-

दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री
सुषमा स्वराज अक्तूबर से दिसंबर 1998 में बहुत कम समय के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं। अभी महीने भर पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दिक्षित का निधन भी हो गया।

बीजेपी की पहली महिला मुख्यमंत्री
भले ही कुछ महीनों के लिए लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के साथ ही सुषमा स्वराज बीजेपी से पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं।

महिला प्रवक्ता
प्रभावी भाषण शैली में माहिर सुषमा स्वराज किसी राष्ट्रीय पार्टी की महिला प्रवक्ता बनने के मामले में भी पहले नंबर पर रहीं।

पूर्णकालिक विदेश मंत्री
सुषमा स्वराज पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री बनीं।

विपक्ष की महिला नेता
सुषमा स्वराज लोक सभा में विपक्ष की भूमिका निभाने वाली पहली महिला नेता भी रहीं।

आउटस्टैंडिंग पार्लिमैण्टेरियन सम्मान
आउटस्टैंडिंग पार्लिमैण्टेरियन सम्मान पाने वाली पहली महिला भी सुषमा स्वराज ही थीं।

Web Title: sushma swaraj broke political glass ceiling 1st women chief minister of delhi bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे