मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगी सुषमा स्वराज, राज्यसभा से आएंगी संसद 

By पल्लवी कुमारी | Published: May 30, 2019 01:47 PM2019-05-30T13:47:50+5:302019-05-30T13:47:50+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार(30 मई) की शाम सात बजे दोबारा पीएम पद की शपथ लेने से पहले शाम 4.30 बजे अपने उन नये मंत्रियों से मिलेंगे, जिन्हें उनके साथ शपथ लेना है।

Sushma Swaraj become second time Foreign minister modi cabinet 2019 | मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगी सुषमा स्वराज, राज्यसभा से आएंगी संसद 

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

Highlights पीएम मोदी अपने नये मंत्रियों से ये मुलाकात प्रधानमंत्री आवास ( लोक कल्याण मार्ग) पर शाम 4.30 पर करेंगे।अमित शाह गांधी नगर लोकसभा सीट से भारी बहुमतों से जीते हैं। अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव 2019 में लड़ थे। वहीं, रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से जीते हैं। 

पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज दोबारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगी। सुषमा स्वराज को पीएम मोदी की ओर से कैबिनेट का हिस्सा बनने के लिए फोन कॉल भी आ चुका है। सुषमा स्वराज लोकसभा चुनाव-2019 में चुनाव नहीं लड़ी थी। उम्मीद है कि सुषमा स्वराज राज्यसभा सांसद बनकर संसद पहुंचेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जगह गुजरात से एक राज्यसभा सीट और बिहार से  रविशंकर प्रसाद की एक राज्यसभा सीट खाली हुई है। सुषमा स्वराज को इन्ही दो सीटों से राज्यसभा का सांसद बनाया जा सकता है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार(30 मई) की शाम सात बजे दोबारा पीएम पद की शपथ लेने से पहले शाम 4.30 बजे अपने उन नये मंत्रियों से मिलेंगे, जिन्हें उनके साथ शपथ लेना है। पीएम मोदी अपने नये मंत्रियों से ये मुलाकात प्रधानमंत्री आवास ( लोक कल्याण मार्ग) पर करेंगे। मीडिया और समाचार एजेंसी एएनआई ने कुछ नेताओं की लिस्ट जारी है कि जिन्हें पीएम मोदी के निवास पर बुलाया गया है। इस बार पुराने मंत्रियों के साथ ही नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है।

अमित शाह गांधी नगर लोकसभा सीट से भारी बहुमतों से जीते हैं। अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव 2019 में लड़ थे। वहीं, रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से जीते हैं। 

वैसे नेता जो दोबारा बनेंगे मंत्री

राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, जितेंद्र सिंह,बाबुल सुप्रियो, हरसिमरत कौर बादल, धमेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रकाश जावडे़कर, पीयूष गोयल, अनुप्रिया पटेल, रामदास आठवले, मनसुख, गिरिराज सिंह, अर्जुन मेघवाल, किरन रिजिजू 
 

Web Title: Sushma Swaraj become second time Foreign minister modi cabinet 2019