लाइव न्यूज़ :

सुशील मोदी ने कहा, "ललन सिंह, शिवानंद तिवारी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले को उजागर किया, आज वो ही आरोपियों को बचाने के लिए लामबंदी कर रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 8, 2022 17:51 IST

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने जमीन के बदले नौकरी के घोटाले में ललन सिंह और शिवानंद तिवारी का जिक्र करते हुए कहा कि उन लोगों ने इस मामले को बेपर्दा किया और आज वो ही लोग आरोपियों के बचाव में लामबंदी कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसुशील मोदी ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ललन सिंह और शिवानंद तिवारी को घेरा ललन सिंह और शिवानंद तिवारी ने जमीन घोटाले को उजागर किया, आज वो लोग आरोपियों का बचाव कर रहे हैंसीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू यादव समेत कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

पटना: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के संबंध में राजद प्रमुख लालू प्राद यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर की गई चार्जशीट के बारे में कहा कि इस घोटाले को जिन लोगों ने बेपर्दा करने का काम किया, आज वो ही लोग आरोपियों के बचाव में लामबंदी हो रहे हैं।

सुशील मोदी ने मामले में जदयू के साथ-साथ राजद नेता को घेरते हुए कहा कि ललन सिंह और शिवानंद तिवारी जमीन घोटाले को दुनिया के सामने लेकर आये, आज वही लोग लालू यादव की पैरवी कर रहे हैं। इससे दुर्भाग्यपूर्ण राजनीति बिहार में और क्या हो सकती है।

समाचार एजेंसी एएनआई के बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा, "जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और राजद नेता शिवानंद तिवारी ने रेलवे में लालू यादव के जमीन के बदले नौकरी के घोटाले का पर्दाफाश किया था और उन्हीं के उठाये मुद्दे पर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। केस में जदयू ने कागज उपलब्ध कराए और सीबीआई पर एक्शन के लिए दबाव बनाया था। अब जब कार्रवाई की जा रही है तो जदयू लालू यादव के समर्थन में दिखाई दे रही है।"

मालूम हो कि सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले कथिततौर पर जमीन लेने के मामले में शुक्रवार को पूर्व रेलमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ 14 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की ओर से विशेष अदालत में दायर किये गये आरोपपत्र में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक भी सह आरोपी हैं।

जमीन घोटाले के उजागर होने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीते 23 सितंबर 2021 को प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को प्राथमिकी में बदल दिया गया था। एजेंसी के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने उम्मीदवारों को कथित तौर पर "अनुचित जल्दबाजी" के नाम पर आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर ग्रुप डी के पदों पर नियुक्त किया गया था और बाद में उन उम्मीदवारों से रेलवे अधिकारियों ने स्वयं या परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी।

सीबीआई के मुताबिक रेलवे में उम्मीदवारों का तबादला राबड़ी देवी और बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के नाम पर किया गया था। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि पटना में करीब 1.05 लाख वर्ग फुट जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने बेचने वालों से नकद भुगतान करके अपने नाम से अधिग्रहित की थी।

टॅग्स :सुशील कुमार मोदीLalan Singhलालू प्रसाद यादवजेडीयूआरजेडीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद