लोकसभा चुनाव में बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के बाद भाजपा के बागी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच अब सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनपर तंज कसा है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा को कहा है कि वह अब चुनाव न लड़ें और यशवंत क्लब में शामिल हो जाएं.
आज सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया और लिखा- ‘शत्रुजी मुफ्त की मित्रवत सलाह है. उम्र के इस पड़ाव पर अपनी और फजीहत मत कराइए. पटना साहिब में पांच भाजपा के विधायक हैं. पोलिंग एजेंट भी आपको मिलना मुश्किल हो जाएगा. बेहतर होगा चुनावी जंग छोड़ दें और यशवंत क्लब में शामिल हो जायें. यहां माना जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे और भाजपा के रविशकंर प्रसाद को टक्कर देंगे, जिन्हें भाजपा ने मैदान में उतारा है.
शनिवार को भाजपा ने बिहार में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. एनडीए की लिस्ट से शत्रुघ्न सिन्हा का नाम गायब था. इसके बाद से ही ऐसी अकटलें लगाई जानें लगी हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा अब भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं.
दरअसल, पटना साहिब सीट पर 1946249 वोटर हैं जिसमें 54.07 प्रतिशत पुरुष और 45.93 प्रतिशत महिला वोटर हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा 485905 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार कुणाल सिंह थे, जिन्हें राजद का समर्थन प्राप्त था.
उन्हें 220100 वोट मिले थे. जदयू के डा.गोपाल प्रसाद सिन्हा तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर प्रवीन अमानुल्लाह चौथे स्थान पर रही थीं और समाजवादी पार्टी पांचवें नंबर पर रही थी. बता दें कि बिहार महागठबंधन में राजद 20 सीटों पर चुनाव लडगी वहीं, कांग्रेस को 9 सीटें दी गई है. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' पार्टी को 3 और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की वीआईपी को 3 सीटें दी गई हैं.