सुशांत के घरेलू सहायक दीपेश सावंत को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में नहीं लिया गया था : एनसीबी

By भाषा | Published: November 23, 2020 04:30 PM2020-11-23T16:30:24+5:302020-11-23T16:30:24+5:30

Sushant's domestic assistant Dipesh Sawant was not unlawfully detained: NCB | सुशांत के घरेलू सहायक दीपेश सावंत को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में नहीं लिया गया था : एनसीबी

सुशांत के घरेलू सहायक दीपेश सावंत को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में नहीं लिया गया था : एनसीबी

मुंबई, 23 नवम्बर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को बम्बई उच्च न्यायालय के समक्ष इस बात से इनकार किया कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घरेलू सहायक दीपेश सावंत को मादक पदार्थ मामले में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था।

एनसीबी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) अनिल सिंह ने न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की एक पीठ को बताया कि उचित प्रक्रिया के बाद पांच सितम्बर को सावंत को गिरफ्तार किया गया था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी गैर कानूनी नहीं था।

एएसजी सिंह इस साल अक्टूबर में सावंत द्वारा दायर एक याचिका पर जवाब दे रहे थे। याचिका में सावंत ने दावा किया है कि एनसीबी ने उसे अवैध रूप से गिरफ्तार किया और उसने 10 लाख रुपये का हर्जाना मांगा है।

सावंत के वकील अमीर कोराडिया ने सोमवार को पीठ को बताया कि एनसीबी के दावे के विपरीत, सावंत को चार सितंबर को शहर में उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था।

सिंह ने हालांकि अदालत से कहा कि यह सच नहीं है।

एनसीबी ने कहा कि सावंत के आरोप सच नहीं हैं, इसलिए किसी जांच की जरूरत नहीं है।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि चार दिसम्बर तय की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sushant's domestic assistant Dipesh Sawant was not unlawfully detained: NCB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे