सूरतः एक दिन में 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Published: March 23, 2021 03:06 PM2021-03-23T15:06:41+5:302021-03-23T15:06:41+5:30

Surat: 34 autorickshaw drivers were found infected with Corona virus in one day | सूरतः एक दिन में 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

सूरतः एक दिन में 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

सूरत (गुजरात), 23 मार्च गुजरात के सूरत जिले में एक विशेष अभियान के तहत की गई कोविड-19 संबंधी जांच में एक दिन में कम से कम 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सूरत में हाल ही में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और सोमवार को यहां 429 नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक, सब्जी बेचने वालों आदि की जांच की जा रही है। संक्रमित पाए जाने पर उन्हें ‘हेल्थ कार्ड’ दिए जाते हैं।

सूरत नगर निगम आयुक्त बीएन पाणी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ सोमवार को कम से कम 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।’’

उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है, खासकर ऑटो में यात्रा करते समय।

संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए नगर निगम ने बाजारों में दुकानदारों की कोविड-19 संबंधी जांच करना भी शुरू किया है।

सूरत में अभी तक कोविड-19 के कुल 45,182 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 42,544 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से यहां 862 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surat: 34 autorickshaw drivers were found infected with Corona virus in one day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे