गुजरात में कांग्रेस नेता परेशभाई धनानी की याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें अमित शाह और स्मृति ईरानी की राज्यसभा सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने का फैसला किया गया था.
अमित शाह के गांधीनगर से सांसद और स्मृति ईरानी के अमेठी से सांसद बनने पर राज्य की दो राज्यसभा सीटें खाली हुई हैं. शनिवार को इलेक्शन कमीशन ने घोषणा किया था कि गुजरात की दोनों सीटों पर 5 जुलाई को चुनाव कराने का फैसला लिया था.
परेशभाई धनानी ने इलेक्शन कमीशन के इस फैसले को संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा है कि गुजरात उपचुनाव सहित सभी राज्यों के चुनाव को साथ कराया जाए.
कांग्रेस को क्या है समस्या
गुजरात में अगर चुनाव एक ही दिन एक ही बैलेट पेपर पर हुए तो कांग्रेस को जीत मिल सकती है लेकिन अगर विधायकों की संख्या के हिसाब से देखें तो अलग-अलग चुनाव होने पर जीत बीजेपी की होगी. राज्यसभा में जीत के लिए विधायकों की संख्या 61 होनी चाहिए.