लखीमपुर खीरी मामले में बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय
By भाषा | Updated: October 6, 2021 22:29 IST2021-10-06T22:29:08+5:302021-10-06T22:29:08+5:30

लखीमपुर खीरी मामले में बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय
नयी दिल्ली, छह अक्टूबर उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करने का फैसला किया जिसमें किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसान समेत आठ लोग मारे गये।
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण के साथ न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की तीन न्यायाधीशों की पीठ मामले में सुनवाई करेगी।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान तीन अक्टूबर को भड़की हिंसा में आठ लोग मारे गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।