धनबाद में जज की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, झारखंड मुख्य सचिव और डीजीपी से एक हफ्ते में मांगा जवाब

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 30, 2021 01:13 PM2021-07-30T13:13:21+5:302021-07-30T13:30:24+5:30

झारखंड के धनबाद जिला जज उत्तम आनंद की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से 1 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

Supreme Court takes suo moto cognisance of Dhanbad Judge murder | धनबाद में जज की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, झारखंड मुख्य सचिव और डीजीपी से एक हफ्ते में मांगा जवाब

धनबाद में जज की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, झारखंड मुख्य सचिव और डीजीपी से एक हफ्ते में मांगा जवाब

Highlightsमॉर्निंग वॉक के दौरान टेेम्पो ने मारी थी जज को टक्करझारखंड हाई कोर्ट ने पुलिस को चेतायाचर्चित हत्याकांड की जांच कर रहे थे जस्टिस उत्तम आनंद

झारखंड के धनबाद जिला जज उत्तम आनंद की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से 1 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने न्यायधीशों और अधिवक्ताओं पर हुए इस प्रकार के हमलों पर चिंता जताते हुए कहा कि जरुरत पड़ने पर अन्य राज्य सरकारोें से भी जवाब-तलब किया जाएगा. इस मामले में चीफ जस्टिस एन वी रमना ने कहा, 'हमें देश भर से इस तरह के मामलों पर रिपोर्ट मिल रही है, हम जल्द ही इस दिशा में कदम उठाएंगे'

मॉर्निंग वॉक के दौरान टेेम्पो ने मारी थी जज को टक्कर

जस्टिस आनंद 28 जुलाई को धनबाद शहर में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी एक टेम्पो उन्हें पीछे से टक्कर मारकर भाग गया था, इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अब इस मामले में पुलिस जांच से पता चला है कि जिस टेम्पो से जज को टक्कर मारी गई थी, वह चोरी का था. पुलिस ने ऑटो चालक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का CCTV फुटेज सामने आने पर मामले में नया मोड़ आया.

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने उठाया था मुद्दा

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने गुरुवार को यह मुद्दा चीफ जस्टिस रमना के सामने उठाया था. विकास सिंह ने कहा कि शुरू में यह मामला हिट एंड रन का लग रहा था, लेकिन CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है की जस्टिस उत्तम आनंद की साजिश कर तहत हत्या की गई है। इस पर चीफ जस्टिस रमना ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से बात की है. हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को नोटिस जारी कर पूरी घटना पर जवाब तलब किया है

झारखंड हाई कोर्ट ने पुलिस को चेताया

झारखंड हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने भी इस मामले में सुनवाई की, हाई कोर्ट ने कहा वह इस मामले में ही रही जांच की रोजाना निगरानी करेगा. हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश देते हुआ कहा है कि अगर इस मामले में अगर पुलिस की जांच संतोषजनक नहीं पाई गई तो यह केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।

चर्चित हत्याकांड की जांच कर रहे थे जस्टिस उत्तम आनंद

न्यायाधीश उत्तम आनंद चर्चित रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे. रंजय सिंह की जनवरी 2017 में हत्या कर दी गई थी. रंजय को धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का करीबी माने जाता था. इस मामले में जस्टिस उत्तम आनंद ने शूटर अभिनव सिंह और एक अन्य आरोपी की जमानत याचिका हाल में ही खारिज कर दी थी, जिसके बाद यह घटना हुई.

 

Web Title: Supreme Court takes suo moto cognisance of Dhanbad Judge murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे