सोनाली फोगाट केस: सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट पर बुल्डोजर चलाने पर लगाई रोक

By मनाली रस्तोगी | Published: September 9, 2022 11:42 AM2022-09-09T11:42:40+5:302022-09-09T11:55:20+5:30

गोवा के मशहूर अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्टोरेंट सोनाली फोगट की वजह से सुर्खियों में आया।

Supreme Court Relief For Goa Restaurant Curlie's | सोनाली फोगाट केस: सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट पर बुल्डोजर चलाने पर लगाई रोक

सोनाली फोगाट केस: सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट पर बुल्डोजर चलाने पर लगाई रोक

Highlightsकर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने की प्रक्रिया शुरू करने के कुछ घंटों बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी।कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तक रेस्टोरेंट को अपने कमर्शियल ऑपरेशन को निलंबित करने का निर्देश दिया।सोनाली फोगाट अपने होटल लौटने और बेचैनी की शिकायत से पहले इसी रेस्टोरेंट में गई थीं। 

नई दिल्ली: गोवा सरकार द्वारा कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने की प्रक्रिया शुरू करने के कुछ घंटों बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी। हालांकि, कोर्ट ने उसके विध्वंस को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर निर्धारित करने तक अपने कमर्शियल ऑपरेशन को निलंबित करने का निर्देश दिया। बता दें कि फोगाट अपने होटल लौटने और बेचैनी की शिकायत से पहले इसी रेस्टोरेंट में गई थीं। 

गोवा के मशहूर अंजुना बीच पर स्थित यह रेस्टोरेंट हाल ही में उस वक्त चर्चा में आया जब भाजपा नेता सोनाली फोगाट को उनकी मौत से कुछ घंटे पहले वहां पार्टी करते देखा गया था। इसके मालिक एडविन नून्स मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों में शामिल थे। मगर बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब गोवा का कर्लीज रेस्टोरेंट का चर्चा का विषय बना हो।

गोवा का कर्लीज रेस्टोरेंट 14 साल पहले ये रेस्टोरेंट उस समय सुर्खियों में रहा था जब एक ब्रिटिश किशोरी की मौत हो गई थी। यह रेस्तरां 2008 में ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट ईडन कीलिंग की मौत की जांच के दौरान सुर्खियों में आया था। कीलिंग की मां ने दावा किया था कि उनकी बेटी ने कहा था कि वह कर्लीज गई थी जिसके बाद उस स्थान पर पहुंची, जहां उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसे समुद्र तट पर मरने के लिए छोड़ दिया गया।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Supreme Court Relief For Goa Restaurant Curlie's

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे