कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगे आए सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी, PM Cares Fund में दिए 1 करोड़ रुपये दान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 04:25 PM2020-04-03T16:25:49+5:302020-04-03T16:25:49+5:30

अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2300 के पार चला गया है, जबकि इस महामारी से अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Supreme Court officials contribute over Rs 10061989 to PM Cares Fund to fight the Coronavirus Pandemic | कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आगे आए सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी, PM Cares Fund में दिए 1 करोड़ रुपये दान

सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान दिया। (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी की अपील के बाद देश की जनता ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दिल खोलकर सहयोग दिया है।सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने पीएम केयर्स फंड में 1,00,61,989 रुपए से अधिक का योगदान दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील के बाद देश की जनता ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दिल खोलकर सहयोग दिया है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने अपना योगदान दिया है और एक करोड़ रुपये दान दिए हैं।

कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने पीएम केयर्स फंड में 1,00,61,989 रुपए से अधिक का योगदान दिया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से जजों ने 50-50 हजार रुपये पीएम केयर्स फंड में दान दिए थे।

बता दें कि पिछले दो दिनों में पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है और अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2300 के पार चला गया है, जबकि इस महामारी से अब तक 56 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Supreme Court officials contribute over Rs 10061989 to PM Cares Fund to fight the Coronavirus Pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे