जम्मू ऐंड कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) की नेता शेहला राशिद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने आपराधिक शिकायत दर्ज की है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला राशिद पर भारतीय सेना पर गलत इल्जाम लगाने और जम्मू-कश्मीर में गलत खबरें फैलाने के लिए शिकायतें दर्ज करवाई हैं। अपने शिकायत पत्र में वकीले ने यह भी लिखा है कि शेहला ना सिर्फ भारतीय सेना पर गलत आरोप लगाये हैं बल्कि भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर भी फैला रही हैं। वकील ने शेहला के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। शेहला राशिद लगातार केंद सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का विरोध कर रही हैं।
शेहला राशिद ने भारतीय सेना (Indian Army) पर क्या लगाये हैं आरोप ?
शेहला राशिद ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भारतीय सेना कश्मीरियों को बेवजह प्रताड़ित कर रही है। युवा लड़कों को पूछताछ के लिए उठाया जा रहा है और उन्हें जमकर टॉर्चर किया जा रहा है। शेहला के दो ट्वीट जो बहुत वायरल हो रहे हैं, उसमें उन्होंने लिखा है- 'आर्मी के जवान लोगों के घरों में रात को जबरन घुस रहे हैं। लड़कों को उठा रहे हैं। घर के राशन को जमीन पर बिखेर रहे हैं। चावल में तेल मिला रहे हैं।'
दूसरे ट्वीट में लिखा है- शोपिया के चार लोगों को पूछताछ के लिए आर्मी कैंप में बुलाया जाता है और पूछताछ के नाम टॉर्चर किया जाता है। देश की सेना ऐसा करके कश्मीर के लोगों में भय फैला रही है।
शेहला राशिद के आरोपों को भारतीय सेना (Indian Army) ने किया खारिज
इंडियन आर्मी ने शेहला राशिद के आरोपों को खारिज करते हुये कहा है कि यह आरोप आधारहीन हैं। हम इन्हें खारिज करते हैं। गलत इरादे वाले लोग और संगठन जनता को भड़काने के इरादे से इस तरह की फर्जी खबरें फैलातें हैं। शेहला ने कई ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भारतीय सेना द्वारा कश्मीरियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया है। राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है।