सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर की सुनवाई, जज ने कहा- "पराली जला रहे हैं किसान को खेती करने से रोक देना चाहिए"

By आकाश चौरसिया | Published: November 21, 2023 11:59 AM2023-11-21T11:59:23+5:302023-11-21T15:02:41+5:30

कोर्ट की ओर से जज ने कहा, "हमारा काम ये नहीं है कि हम ये बताएं कि आप ये करें और न करें, बल्कि आप जो कर रहे हैं उसे अच्छी तरह से करें।  फिर भी आप अपना काम नहीं कर पाते तो हम आपको टास्क देंगे।"  

Supreme Court hearing on increasing pollution in Delhi-NCR judge said Farmers who are burning stubble should be stopped from growing rice | सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर की सुनवाई, जज ने कहा- "पराली जला रहे हैं किसान को खेती करने से रोक देना चाहिए"

फाइल फोटो

Highlightsसुप्रीम कोर्ट अभी दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को लेकर आईं याचिकाओं की सुनवाई कर रहायाचिका में कहा गया है पड़ोसी राज्यों से पराली लगातार जलाई जा रही हैजज कौल जे ने कहा कि नवंबर में दिल्ली के प्रदूषण ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट अभी दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को लेकर आईं याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है, जिसमें यह कहा गया है पड़ोसी राज्यों से पराली लगातार जलाई जा रही है। लाइव लॉ के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के जज कौल जे ने कहा कि नवंबर में दिल्ली के प्रदूषण ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कोर्ट की ओर से जज ने कहा कि हमारा काम ये नहीं है कि हम ये बताएं कि आप ये करें और न करें, बल्कि आप जो कर रहे हैं उसे अच्छी तरह से करें।  फिर भी आप अपना काम नहीं कर पाते तो हम आपको टास्क देंगे।  

लाइव लॉ की मानें तो, इसके साथ ही जो बेंच इस केस पर सुनवाई कर रही हैं, उसमें शामिल जज कौल जे ने कहा कि उनके भाई ने सलाह दी कि, जो भी पराली जला रहे हैं किसान, उनको चावल की पैदावार करने से रोक देना चाहिए। फिर धूलिया जे ने भी कहा यह मात्र एक सलाह है। एमएसपी को नियंत्रित करना काफी कठिन है। यह बहुत संवेदनशील मामला है। आप केवल उन व्यक्तियों को चुन सकते हैं, लेकिन शायद आप इसे एक नीति के रूप में नहीं लागू कर सकते। 

एजी सिंह ने कहा कि कल तक, पंजाब में 6 जिले पूरी तरह से पराली जालने से मुक्त हो गए। सुप्रीम कोर्ट जज कौल जे ने दबाव डालते हुए कहा कि एमएसपी के आधार पर, पराली जलाने वाले किसानों से कुछ भी क्यों लिया जाना चाहिए? एजी सिंह ने भी कहा, अटॉर्नी जनरल जवाब दे सकते हैं।

सीनीयर वकील विकास सिंह ने कहा कि भोपाल गैस कांड का लंबे समय तक प्रभाव रहा, जिसकी तुलना आज के प्रदूषण से की जा सकती है। हमारे बच्चें 20 साल बाद इसके परिणाम झेलेंगे। फिर बेंच ने भी कहा, "कचरा खुले में जलाया जाना जारी है। यह यूपी और दिल्ली दोनों में एक बड़ी समस्या है।" 

Web Title: Supreme Court hearing on increasing pollution in Delhi-NCR judge said Farmers who are burning stubble should be stopped from growing rice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे