सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर की सुनवाई, जज ने कहा- "पराली जला रहे हैं किसान को खेती करने से रोक देना चाहिए"
By आकाश चौरसिया | Published: November 21, 2023 11:59 AM2023-11-21T11:59:23+5:302023-11-21T15:02:41+5:30
कोर्ट की ओर से जज ने कहा, "हमारा काम ये नहीं है कि हम ये बताएं कि आप ये करें और न करें, बल्कि आप जो कर रहे हैं उसे अच्छी तरह से करें। फिर भी आप अपना काम नहीं कर पाते तो हम आपको टास्क देंगे।"

फाइल फोटो
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट अभी दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को लेकर आईं याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है, जिसमें यह कहा गया है पड़ोसी राज्यों से पराली लगातार जलाई जा रही है। लाइव लॉ के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के जज कौल जे ने कहा कि नवंबर में दिल्ली के प्रदूषण ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कोर्ट की ओर से जज ने कहा कि हमारा काम ये नहीं है कि हम ये बताएं कि आप ये करें और न करें, बल्कि आप जो कर रहे हैं उसे अच्छी तरह से करें। फिर भी आप अपना काम नहीं कर पाते तो हम आपको टास्क देंगे।
Bench discusses.
— Live Law (@LiveLawIndia) November 21, 2023
Kaul J: My brother suggested, people who are burning, should not be allowed to grow rice at all.
Dhulia J: This is a suggestion. MSP is very difficult to regulate. It's a sensitive issue. You can only pick persons, but you cannot do it as a policy perhaps.…
लाइव लॉ की मानें तो, इसके साथ ही जो बेंच इस केस पर सुनवाई कर रही हैं, उसमें शामिल जज कौल जे ने कहा कि उनके भाई ने सलाह दी कि, जो भी पराली जला रहे हैं किसान, उनको चावल की पैदावार करने से रोक देना चाहिए। फिर धूलिया जे ने भी कहा यह मात्र एक सलाह है। एमएसपी को नियंत्रित करना काफी कठिन है। यह बहुत संवेदनशील मामला है। आप केवल उन व्यक्तियों को चुन सकते हैं, लेकिन शायद आप इसे एक नीति के रूप में नहीं लागू कर सकते।
एजी सिंह ने कहा कि कल तक, पंजाब में 6 जिले पूरी तरह से पराली जालने से मुक्त हो गए। सुप्रीम कोर्ट जज कौल जे ने दबाव डालते हुए कहा कि एमएसपी के आधार पर, पराली जलाने वाले किसानों से कुछ भी क्यों लिया जाना चाहिए? एजी सिंह ने भी कहा, अटॉर्नी जनरल जवाब दे सकते हैं।
सीनीयर वकील विकास सिंह ने कहा कि भोपाल गैस कांड का लंबे समय तक प्रभाव रहा, जिसकी तुलना आज के प्रदूषण से की जा सकती है। हमारे बच्चें 20 साल बाद इसके परिणाम झेलेंगे। फिर बेंच ने भी कहा, "कचरा खुले में जलाया जाना जारी है। यह यूपी और दिल्ली दोनों में एक बड़ी समस्या है।"
Delhi-NCR air pollution | Supreme Court says Punjab government’s report suggests that 8481 meetings have been held with farmers and farm leaders to convince them to not burn paddy straws by SHOs.
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Supreme Court records in its order that upward trend in farm fires has not abated.… pic.twitter.com/5haxUDQbPt