लाइव न्यूज़ :

संसद के नए भवन पर लगे राष्ट्रीय प्रतीक को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- नहीं हुआ उल्लंघन

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 30, 2022 14:32 IST

संसद के नए भवन के ऊपर नए राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह लगाने को लेकर दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि भवन के ऊपर स्थापित प्रतीक की शेर की मूर्ति भारत के राज्य प्रतीक (अनुचित उपयोग का निषेध) अधिनियम, 2005 के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं करती है।

Open in App
ठळक मुद्देजस्टिस एमआर शाह और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने याचिका को खारिज किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 जुलाई को संसद के नए भवन की छत पर लगे राष्ट्रीय चिन्ह का अनावरण किया था।जुलाई में दो वकीलों ने नए संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को संसद के नए भवन के ऊपर नए राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह लगाने को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि नए संसद भवन के ऊपर स्थापित प्रतीक की शेर की मूर्ति भारत के राज्य प्रतीक (अनुचित उपयोग का निषेध) अधिनियम, 2005 के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं करती है। जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने याचिका को खारिज किया है। 

कोर्ट ने ये भी कहा कि प्रतीक में शेरों के डिजाइन में एक स्पष्ट अंतर है जो सारनाथ संग्रहालय में संरक्षित प्रतीक की तुलना में शेरों के बदले हुए रूप को दर्शाता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 जुलाई को संसद के नए भवन की छत पर लगे राष्ट्रीय चिन्ह का अनावरण किया था। जुलाई में दो वकीलों ने नए संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इसके साथ ही वकीलों ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय प्रतीक की डिजाइन भारत के राज्य प्रतीक (अनुचित उपयोग के खिलाफ निषेध) अधिनियम, 2005 का उल्लंघन करती है। अधिवक्ता अल्दानिश रीन और रमेश कुमार मिश्रा द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि प्रतीक में चित्रित शेर  "क्रूर और आक्रामक" प्रतीत होते हैं। वकीलों ने कहा कि राज्य के प्रतीक चिन्ह के डिजाइन में बदलाव स्पष्ट रूप से मनमाना है।

पीठ ने आदेश सुनाते हुए कहा, "याचिकाकर्ता को व्यक्तिगत रूप से सुनने के बाद और जिस प्रतीक के बारे में शिकायत की गई है, उसके माध्यम से जाने के बाद, यह नहीं कहा जा सकता है कि यह किसी भी तरह से अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत है। यह नहीं कहा जा सकता है कि अधिनियम 2005 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन किया गया है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, नई दिल्ली पर स्थापित भारत के राज्य चिन्ह को कम से कम अधिनियम 2005 का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता है। रिट याचिका खारिज की जाती है।"

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय प्रतीक कांस से बना है और इसका कुल वजन 9,500 किलोग्राम है। राष्ट्रीय प्रतीक की ऊंचाई 6।5 मीटर है और इसे नए संसद भवन के सेंट्रल फोयर के शीर्ष पर बनाया गया है। भारत का राज्य प्रतीक अशोक के सारनाथ सिंह राजधानी का एक रूपांतर है जिसे सारनाथ संग्रहालय में संरक्षित किया गया है। लायन कैपिटल के प्रोफाइल को भारत के राज्य प्रतीक के रूप में अपनाया गया है। 

टॅग्स :सुप्रीम कोर्टParliament Houseसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

भारतParliament Winter Session: संसद शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के नेता मौजूद; SIR पर हो सकती है बहस

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत