उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने दो उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:01 IST2021-10-29T18:01:46+5:302021-10-29T18:01:46+5:30

Supreme Court collegium recommends transfer of judges of two high courts | उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने दो उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने दो उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने दो उच्च न्यायालयों के एक-एक न्यायाधीश के स्थानांतरण की सिफारिश की है।

पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति बीरेंद्र कुमार को राजस्थान उच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति सतीश कुमार शर्मा को राजस्थान उच्च न्यायालय से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की सिफारिश की गयी है।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 28 अक्टूबर, 2021 को आयोजित एक बैठक में फैसला लिया और इस संबंध में प्रस्ताव को शुक्रवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर जारी किया गया।

न्यायमूर्ति कुमार 2011 से 2014 तक पटना उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर रहे। पदोन्नति से पहले वह जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पटना थे। उन्हें 16 नवंबर, 2016 को पटना उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत किया गया।

न्यायमूर्ति शर्मा को छह मार्च, 2020 को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था।

न्यायमूर्ति रमण के साथ न्यायमूर्ति यू यू ललित तथा न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर तीन सदस्यीय कॉलेजियम का हिस्सा हैं जो उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के संबंध में निर्णय करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court collegium recommends transfer of judges of two high courts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे