लाइव न्यूज़ :

अतीक-अशरफ हत्याकांड पर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सहमत, 24 अप्रैल को होगी सुनवाई

By अंजली चौहान | Updated: April 18, 2023 12:04 IST

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या होने के बाद पुलिस प्रशासन की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में मर्डर केस की जांच को लेकर याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर कोर्ट ने सहमति जताई है।

Open in App
ठळक मुद्देअतीक-अशरफ हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई 24 अप्रैल को मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई हत्याकांड की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी याचिका

नई दिल्ली: प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सहमती जताई है। मंगलवार को कोर्ट ने फैसला किया की माफिया अतीक और अशरफ के मर्डर केस को लेकर 24 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी।

दरअसल, मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने वाली मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी, जिस पर अदालत में सहमति जताई है। 

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या होने के बाद अधिवक्ता विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

गौरतलब है कि इस याचिका में उन्होंने 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में हुए सभी एनकाउंटर हत्याओं की स्वतंत्र जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अधिवक्ता विशाल तिवारी की याचिका में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का हवाला दिया गया है। 

पुलिस हिरासत में बंद अतीक अहमद और अशरफ को 15 अप्रैल को प्रयागराज में शनिवार मेडिकल जांच के लिए जाते हुए अतीक और उसके भाई की हत्या कर दी गई थी। पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ के चारों ओर पुलिस सुरक्षा का घेरा था।

रात के समय मेडिकल चेकअप के लिए जाते हुए अतीक और उसके भाई से मीडिया द्वारा सवाल-जवाब किया जा रहा था लेकिन इसी दौरान मीडियाकर्मी बन आए तीन आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर अतीक और उसके भाई को पुलिस के सामने ही मार डाला।

सरेआम हुई इस घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया। 

यूपी में 183 मुठभेड़ की जांच की मांग 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ ने विशाल तिवारी की दलीलों पर ध्यान दिया, जिन्होंने मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की थी। याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच की भी मांग की गई है। 

इस मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृ्त्व वाली सरकार के 6 सालों में करीब 183 कथित अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है जिसमें अतीक का बेटा असद और उसके साथी शामिल हैं।

याचिका में अतीक और अशरफ के मामले के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति को गठित करने की मांग की गई है।  

टॅग्स :अतीक अहमदसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी