CAA का समर्थन, एमपी में दूल्हे ने शादी के कार्ड पर नारा छपवाया है, ‘आई सपोर्ट सीएए’

By भाषा | Published: January 18, 2020 03:39 PM2020-01-18T15:39:26+5:302020-01-18T15:41:41+5:30

दूल्हे प्रभात गढ़वाल का विवाह 18 जनवरी शनिवार की शाम को हो रहा है। जिले के करेली कस्बे के निवासी प्रभात ने कहा कि सीएए के विरोध के दौरान देश में हुई हिंसा को लेकर वह परेशान है इसलिये उसने इस तरह से इसके समर्थन में आने का निर्णय लिया।

Supporting CAA, groom in MP has printed the slogan on the wedding card, 'I Serpent CAA' | CAA का समर्थन, एमपी में दूल्हे ने शादी के कार्ड पर नारा छपवाया है, ‘आई सपोर्ट सीएए’

उन्होंने बताया कि शादी के कार्ड पर सीएए के समर्थन में नारे को छापने का निर्णय उसका अपना था। 

Highlightsवह मानता है कि लोगों को संवैधानिक कानून के प्रति विश्वास और निष्ठा होनी चाहिये।उन्होंने कहा कि सीएए के वास्तविक तथ्यों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी।

मध्य प्रदेश में एक दूल्हे ने अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में नारा छापा है।

दूल्हे प्रभात गढ़वाल का विवाह 18 जनवरी शनिवार की शाम को हो रहा है। जिले के करेली कस्बे के निवासी प्रभात ने कहा कि सीएए के विरोध के दौरान देश में हुई हिंसा को लेकर वह परेशान है इसलिये उसने इस तरह से इसके समर्थन में आने का निर्णय लिया।

दूल्हे ने कहा कि उसने शादी के कार्ड पर नारा छापा है, ‘‘आई सपोर्ट सीएए’’ क्योंकि वह मानता है कि लोगों को संवैधानिक कानून के प्रति विश्वास और निष्ठा होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सीएए के वास्तविक तथ्यों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी।

प्रभात ने कहा कि शादी के कार्ड में इस नारे को पढ़ने के बाद जो भी उससे इस बारे में बात करेगा, वह उसकी गलत धारणा को दूर करने के लिये सीएए के तथ्यों की व्याख्या करेंगे। उन्होंने बताया कि शादी के कार्ड पर सीएए के समर्थन में नारे को छापने का निर्णय उसका अपना था। 

Web Title: Supporting CAA, groom in MP has printed the slogan on the wedding card, 'I Serpent CAA'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे