पंजाब के स्कूलों में 24 मई से 23 जून तक गर्मी की छुट्टियां

By भाषा | Updated: May 22, 2021 19:40 IST2021-05-22T19:40:11+5:302021-05-22T19:40:11+5:30

Summer holidays in Punjab schools from 24 May to 23 June | पंजाब के स्कूलों में 24 मई से 23 जून तक गर्मी की छुट्टियां

पंजाब के स्कूलों में 24 मई से 23 जून तक गर्मी की छुट्टियां

चंडीगढ़, 22 मई पंजाब सरकार ने स्कूलों के लिए 24 मई से 23 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। राज्य सरकार ने एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी स्कूल इस अवधि में बंद रहेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से विद्यार्थियों के लिए स्कूल पहले से ही बंद हैं और अब एक महीने तक शिक्षकों व अन्य कर्मियों के लिए भी स्कूल बंद रहेंगे।

मंत्री ने आधिकारिक बयान में कहा कि राज्य सरकार महामारी से लोगों को बचाने के लिए लगातार एहतियाती कदम उठा रही है।

सिंगला ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से स्कूल बंद हैं और ऐसे में शिक्षक मोबाइल ऐप और टीवी चैनल सहित अन्य माध्यमों से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Summer holidays in Punjab schools from 24 May to 23 June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे