लोकसभा अध्यक्ष की मॉनसून सत्र से पहले अपील, कहा-सिर्फ 3 सत्र बचे हैं, सहयोग करें सांसद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 10, 2018 09:53 PM2018-07-10T21:53:28+5:302018-07-10T21:53:28+5:30

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन नें मॉनसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले सांसदों को पत्र लिखकर संसद में सुचारू रूप से कामकाज सुनिश्चित करने में सहयोग करने की अपील की है।

sumitra mahajan appeals for smooth functioning of lok sabha | लोकसभा अध्यक्ष की मॉनसून सत्र से पहले अपील, कहा-सिर्फ 3 सत्र बचे हैं, सहयोग करें सांसद

लोकसभा अध्यक्ष की मॉनसून सत्र से पहले अपील, कहा-सिर्फ 3 सत्र बचे हैं, सहयोग करें सांसद

नई दिल्ली, 10 जुलाई: संसद के सत्र बीते कई बार से हंगामें की भेंट चढ़ चुके हैं। ऐसे में भेंट चढ़ते सत्रों पर चिंता व्यक्त करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन नें मॉनसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले सांसदों को पत्र लिखकर संसद में सुचारू रूप से कामकाज सुनिश्चित करने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अब इस सरकार के महज तीन सत्र बचे हैं।

 ऐसे में मॉनसून सत्र और शीतकालीन सत्र  के दौरान सदस्यों को यह समय ज्यादा से ज्यादा कामकाज में परिवर्तित करना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि वह उम्मीद करती है कि सभी सदस्य इसके कार्य को सकुशल करने में मदद करेंगे और सभी सांसद सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य हैं।

सुमित्रा महाजन नें अपने पत्र में बजट सत्र के दौरान सदन में व्यवधान का उल्लेख करते हुए ये कहा है। उन्होंने कहा कि अब कम समय बचा है ऐसे में सभी को अब असहमति और विचारों की अभिव्यक्ति शालीनता और शिष्टाचार के दायरे में होनी चाहिए। इस तरह से लोगों के अंदर भी लोकतंत्र के अंदर विश्वास होगा।

गौरतलब है कि आगामी मॉनसून सत्र में दोनों सदनों में कई महत्वपूर्ण बिल लंबित हैं। संसद का सत्र अच्छा चले इसको लेकर  संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार नें 17 जुलाई को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल होंगें। वहीं, संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा।

Web Title: sumitra mahajan appeals for smooth functioning of lok sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे