सुलतानगंजः आंधी और बारिश से ढह गया पुल का हिस्सा, 1710 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: April 30, 2022 04:03 PM2022-04-30T16:03:26+5:302022-04-30T20:54:06+5:30

बिहार का मामला है. विधायक सहित बीडीओ, सीओ एवं पुल निर्माण कार्य से जुडे़ कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्रालि के प्रोजेक्ट निदेशक आलोक कुमार झा ने बताया कि पुल गिरने से 40 करोड़ की क्षति होने का अनुमान है.

Sultanganj Ganga River Part bridge collapsed storm and rain construction cost 1710 crore questions raised quality of construction bihar see video | सुलतानगंजः आंधी और बारिश से ढह गया पुल का हिस्सा, 1710 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण, देखें वीडियो

1710.77 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल में कुल 31 पाए हैं. पुल की कुल लंबाई 3.160 किलोमीटर है.

Highlights पुल का निर्माण लगभग 1,710 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है. हादसे के कारण जानमाल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ.स्थानीय लोगों की मानें तो पुल का ढांचा गिरने के दौरान कई लोगों की जान बच गई.

पटनाः बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल सुलतानगंज में गंगा नदी पर बन रहा अगवानी-सुलतानगंज पुल मामूली आंधी और बारिश के कारण आज सुबह धराशाई हो गया. इस पुल का निर्माण लगभग 1,710 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है.

लेकिन यह पुल मामूली आंधी-तूफान का भी सामना नहीं कर पाया. इस हादसे के कारण जानमाल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान जरूर हुआ है. इस घटना के बाद पुल निर्माण की गुणवक्ता पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो पुल का ढांचा गिरने के दौरान कई लोगों की जान बच गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन फोरलेन पुल के पाया संख्या पांच के दोनों ओर स्पैन में लगे सिगमेंट ध्वस्त होकर नीचे गिर गए. इसकी जानकारी मिलने पर विधायक सहित बीडीओ, सीओ एवं पुल निर्माण कार्य से जुडे़ कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्रालि के प्रोजेक्ट निदेशक आलोक कुमार झा ने बताया कि पुल गिरने से करीब 40 करोड़ की क्षति होने का अनुमान है.

1710.77 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल में कुल 31 पाए हैं. पुल की कुल लंबाई 3.160 किलोमीटर है. जून तक पुल को तैयार करना है. झा ने बताया कि सुल्तानगंज की तरफ से पोल नंबर 4,5,6 के बीच ढलाई का काम चल रहा था, जिसके लिए सुपर स्ट्रक्चर बनाया गया था. वहीं इस घटना पर सुल्तानगंज के विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल का कहना है की मुख्यमंत्री को सूचित कर दिया गया है.

मामले की जांच होगी. विधायक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पुल बनाने के लिए घटिया सामान का इस्तेमाल किया गया है. पुल बनाने में खूब भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से पुल का ढांचा मामूली आंधी भी नहीं झेल पाया और धराशाई हो गया. विधायक का कहना है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया था.

Web Title: Sultanganj Ganga River Part bridge collapsed storm and rain construction cost 1710 crore questions raised quality of construction bihar see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे