सुखबीर ने लखीमपुर मामले पर सिद्धू के उपवास को बताया ‘नौटंकी’
By भाषा | Updated: October 9, 2021 22:42 IST2021-10-09T22:42:59+5:302021-10-09T22:42:59+5:30

सुखबीर ने लखीमपुर मामले पर सिद्धू के उपवास को बताया ‘नौटंकी’
चंडीगढ़, नौ अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को लखीमपुर खीरी में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के अनशन को ‘नौटंकी’ करार देते हुए कहा कि उनकी भूख हड़ताल 'रात के खाने के बाद शुरू हुई और नाश्ते से पहले खत्म हुई।’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के पूछताछ के लिए पहुंचने के बाद सिद्धू ने शनिवार को अपना उपवास समाप्त कर दिया। सिद्धू के उपवास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वह सिद्धू से अनुरोध करना चाहते हैं कि उन्हें ‘नौटंकी’ करना बंद कर देना चाहिए।
शिअद के एक ट्वीट के मुताबिक, ‘‘शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि सिद्धू बस ध्यान खींचना जानते हैं। आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कराने के लिए उनकी भूख हड़ताल, एक कॉमेडी शो था जो रात के खाने के बाद शुरू हुआ और नाश्ते से पहले समाप्त हुआ। वह (सिद्धू) पुलिस के सामने पेश होने और गिरफ्तार होने के बीच का अंतर नहीं जानते।’’
आशीष मिश्रा का नाम प्राथमिकी में उन आरोपों के बाद दर्ज किया गया था जिनमें आरोप लगाया गया था कि पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा का विरोध कर रहे चार किसानों को कुचलने वाले वाहनों में से एक में वह सवार था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।