भाजपा सांसद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- आर्थिक विकास के मामले में पीएम हुए फेल, राष्ट्रीय सुरक्षा भी कमजोर हुई

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2022 11:05 AM2022-04-19T11:05:12+5:302022-04-19T11:21:26+5:30

राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के आर्थिक विकास के मामले में फेल बताया है। साथ ही स्वामी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा भी कमजोर हुई है।

Subramanian Swamy lashes out at PM Narendra Modi, says Prime minister fails on economy, national security | भाजपा सांसद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- आर्थिक विकास के मामले में पीएम हुए फेल, राष्ट्रीय सुरक्षा भी कमजोर हुई

सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला (फाइल फोटो)

Highlightsसुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के आर्थिक विकास के मामले में पूरी तरह फेल बताया है।स्वामी ने कहा कि साल 2016 के बाद से विकास दर में सालाना गिरावट आई है। स्वामी ने दावा किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा भी बेहद कमजोर हुई है और पीएम मोदी चीन को लेकर अनजान हैं।

नई दिल्ली: भाजपा के राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए उन्हें नाकाम बताया है। स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी 8 साल के अपने कार्यकाल में देश के आर्थिक विकास के मामले में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले स्वामी ने कहा कि 2016 के बाद से विकास दर लगातार नीचे गिरी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर भी स्वामी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

स्वामी ने आर्थिक मामलों के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा के मु्द्दे पर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। स्वामी ने दावा किया राष्ट्रीय सुरक्षा व्यापक तौर पर कमजोर हुई है। स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी चीन के मामले पर पूरी तरह से अनजान हैं।

स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, 'सत्ता के 8 वर्षों में हम देख रहे हैं कि मोदी आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विफल रहे हैं। इसके विपरीत, 2016 के बाद से विकास दर में सालाना गिरावट आई है। राष्ट्रीय सुरक्षा बेहद कमजोर हुई है। मोदी चीन के बारे में अनजान हैं। स्थिति के ठीक होने की गुंजाइश है लेकिन क्या वह जानते हैं कि ये कैसे होगा?'

यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने अपनी ही सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पिछले साल भी स्वामी ने केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि न तो प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र की समझ है। उन्होंने देश में महंगाई के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह किसी से सलाह नहीं लेती हैं। 

स्वामी ने कहा था, 'सरकार अर्थशास्त्र नहीं समझती है, न प्रधाानमंत्री जानते हैं, न वित्त मंत्री।' उन्होंने कहा कि वे किसी से इस पर सलाह-मशविरा भी नहीं करते हैं। सांसद ने कहा कि विकास दर में गिरावट आने पर भी वे नहीं जानते कि क्या किया जाना चाहिए। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि सीमा मुद्दे पर चीन के साथ सरकार के व्यवहार से वह संतुष्ट नहीं हैं।

Web Title: Subramanian Swamy lashes out at PM Narendra Modi, says Prime minister fails on economy, national security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे