लाइव न्यूज़ :

छात्र ने कहा, 'मैं राहुल गांधी हूं', अखिलेश यादव ने जैसे ही यह बात कही सदन में लगे ठहाके

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 30, 2022 19:54 IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान कहा कि जिस प्रदेश ने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिये हों, उस प्रदेश की शिक्षा-व्यवस्था ऐसी चौपट है कि एक छात्र ने उन्हें राहुल गांधी कह दिया। जिसके बाद सदन के सदस्य ठहाके मारकर हंसने लगे।

Open in App
ठळक मुद्देअखिलेश यादव ने कहा कि सूबे की शिक्षा ऐसी चौपट है कि एक छात्र ने उन्हें राहुल गांधी कह दियाअखिलेश यादव ने जैसे यह बात कही पूरे सदन में ठहाके लगने लगे बीते कुछ दिनों से तल्ख माहौल में चल रही सदन की कार्रवाई अखिलेश यादव के कथन से थोड़ी हल्की हो गई

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस प्रदेश ने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिये हों, उस प्रदेश की शिक्षा-व्यवस्था ऐसी चौपट है कि एक छात्र ने उन्हें राहुल गांधी कह दिया।

बीते कुछ दिनों से तल्ख माहौल में चल रही विधानसभा की कार्रवाई में जैसे ही अखिलेश यादव ने यह बात कही, सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य मुस्कुराने लगे वहीं कुछ तो यहां तक कहने लगे कि अखिलेश यादव की बनिस्पत राहुल गांधी की पहचान ज्यादा है।

दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि मानीनय मुख्यमंत्री प्रदेश की ढहती हुई शिक्षा व्यवस्था से बेखबर हैं और उन्हें इस बात का एहसास तब हुआ जब एक दिन वो एक सरकारी स्कूल का दौरा करने गये तो वहां पढ़ने वाले एक छात्र ने उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी समझ लिया।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में मौजूद सभी सदस्यों को इस बात पर गंभीरता से सोचना होगा कि आखिर जिस प्रदेश ने देश को इतने प्रधानमंत्री दिये और मौजूदा प्रधानमंत्री भी वाराणसी से हैं, वह प्रदेश शिक्षा सूचकांक में नीचे से चौथे स्थान पर कैसे है।

सपा प्रमुख ने कहा, “यह राज्य में शिक्षा का स्तर है, जिसने इतने सारे प्रधानमंत्री दिए।” उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी भी राज्य के कारण पीएम हैं। पीएम मोदी लोकसभा में वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अखिलेश यादव ने सदन में कहा, “मैं एक बार एक प्राथमिक विद्यालय में गया था, जहां एक बच्चे ने मुझे पहचाना ही नहीं। जब मैंने पूछा कि मैं कौन हूं, तो उस बच्चे ने जवाब दिया, राहुल गांधी।”

अखिलेश यादव ने बच्चे द्वारा खुद को न पहचाने जाने की पीड़ा जैसे ही सदन के सामने रखी, सदन में पक्ष और विपक्ष के सदस्य ठहाके मारकर हंसने लगे।

जिस पर अखिलेश यादव ने सभी को चुप कराते हुए योगी सरकार को घेरते हुए कहा,  “सदन में मौजूद सत्ता पक्ष इस बात से दुखी नहीं हैं कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था रसातल में जा रही, बल्कि वो इसलिए ठहाके मार रहे हैं क्योंकि मैंने कांग्रेस नेता का नाम लिया।”

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आलम तो यह है कि आद प्रदेश में व्यापार करने में आसानी के बजाय अपराध करने में आसानी हो रही है। 

टॅग्स :अखिलेश यादवयोगी आदित्यनाथराहुल गांधीएजुकेशनलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी