ग्वालियर में किले की दीवार से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: February 10, 2021 22:53 IST2021-02-10T22:53:55+5:302021-02-10T22:53:55+5:30

Student commits suicide by jumping from fort wall in Gwalior | ग्वालियर में किले की दीवार से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या

ग्वालियर में किले की दीवार से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या

ग्वालियर, 10 फरवरी मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पिता द्वारा पढ़ाई करने को लेकर फटकार लगाये जाने से नाराज 12वीं कक्षा के एक छात्र ने बुधवार को ऐतिहासिक ग्वालियर किले की दीवार से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

नगर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मृतक की पहचान ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र के रहनेवाले साहिल राठौर (18) के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह ग्वालियर किले की दीवार से एक युवक के कूदने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस दल ने पाया कि युवक का शव किले की दीवार के नीचे झाड़ियों में फंसा है। दमकल कर्मियों की सहायता से शव को झाड़ियों से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिकरवार ने बताया कि प्राथमिक तौर पर जांच में सामने आया है कि साहिल के पिता ने देर रात तक जागने और पढ़ाई में लापरवाही बरतने को लेकर उसे डांट लगाई थी। इससे साहिल नाराज था।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि युवक की खुदकुशी का कोई और कारण तो नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Student commits suicide by jumping from fort wall in Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे