राजस्थानः अलवर जिले में आसमान में दिखा तेज प्रकाश पुंज, उल्कापिंड को लेकर लगने लगे कयास

By भाषा | Published: February 12, 2020 08:40 PM2020-02-12T20:40:15+5:302020-02-12T20:40:15+5:30

राजस्थानः अलवर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) उत्तम सिंह शेखावत ने कहा, ‘‘जिन इलाकों में तेज रोशनी दिखी वहां उल्का पिंड जैसी कोई चीज गिरने के सबूत नहीं मिले हैं।’’ 

Streak of light in sky triggers meteor speculation in Rajasthan | राजस्थानः अलवर जिले में आसमान में दिखा तेज प्रकाश पुंज, उल्कापिंड को लेकर लगने लगे कयास

Demo Pic

Highlightsराजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार सुबह आसमान में तेज प्रकाश पुंज दिखने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।कुछ लोगों का मानना है कि आकाश से उल्कापिंड जैसी कोई चीज तेज चमक के साथ जमीन पर गिरी।

राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार सुबह आसमान में तेज प्रकाश पुंज दिखने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि आकाश से उल्कापिंड जैसी कोई चीज तेज चमक के साथ जमीन पर गिरी। हालांकि, अधिकारियों ने ऐसी किसी घटना या किसी तरह का मलबा मिलने की पुष्टि नहीं की है। यह कथित घटना मंगलवार सुबह करीब 5.18 बजे इटारना औद्योगिक क्षेत्र में एक सीसीटीवी में कैद हुई। 

जिले के भाखेड़ा क्षेत्र में भी यह घटना एक सीसीटीवी में दर्ज हुई। इन कैमरों में तेज रोशनी की एक लकीर जमीन की तरफ आती हुई दिखी है। अलवर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) उत्तम सिंह शेखावत ने कहा, ‘‘जिन इलाकों में तेज रोशनी दिखी वहां उल्का पिंड जैसी कोई चीज गिरने के सबूत नहीं मिले हैं।’’ 

गांव भाखेड़ा निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार गुप्ता ने कहा, ‘‘मेरे आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में बहुत तेज रोशनी देखी गई। हालांकि आसपास के इलाके में कोई वस्तु गिरने या किसी तरह के नुकसान का पता नहीं चला है।’’ खगोलविदों की एक टीम भी जिले के उन गांवों में पहुंच गयी है, जहां की यह घटना बताई जा रही है।

खगोल विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रही निजी कंपनी स्पेस इंडिया के तरुण शर्मा ने कहा, ‘‘यह उल्कापिंड गिरने जैसी घटना है, जो पृथ्वी पर गिरने से पहले ही वायुमंडल में जल गया। ग्रामीणों ने तेज रोशनी तो देखी लेकिन जमीन पर कोई भी चीज नहीं मिली।’’

Web Title: Streak of light in sky triggers meteor speculation in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे