देश के 13 राज्यों में आज आ सकता भयंकर आंधी-तूफान, हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को दो दिन के लिए किया बंद

By रामदीप मिश्रा | Published: May 7, 2018 05:29 AM2018-05-07T05:29:32+5:302018-05-07T05:29:32+5:30

भारतीय मौसम विभाग के एक परामर्श का उल्लेख करते हुए गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है।

Storm warning today Haryana schools to remain closed on 7 and 8 May | देश के 13 राज्यों में आज आ सकता भयंकर आंधी-तूफान, हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को दो दिन के लिए किया बंद

देश के 13 राज्यों में आज आ सकता भयंकर आंधी-तूफान, हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों को दो दिन के लिए किया बंद

नई दिल्ली, 7 मई: बीते दिनों आई धूल भरी आंधी-तूफान और बारिश ने पूरे उत्तर भारत को तबाह कर दिया, जिसमें करीब 124 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद रविवार को गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है कि देश के कम से कम 13 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में सोमवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। इस अलर्ट के बाद  हरियाणा सरकार ने दूर-दराज इलाकों में सात-आठ मई को सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। 

गृह मंत्रालय ने बताया है कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर सोमवार को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है, जबकि उत्तराखंड और पंजाब के कुछ स्थानों पर गरज-बरज के साथ बारिश आ सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। 

भारतीय मौसम विभाग के एक परामर्श का उल्लेख करते हुए गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी गरज-बरज के साथ बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चल सकती है और गरज के साथ बारिश हो सकती हैं। 

इधर, हरियाणा सरकार में राज्य शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सात और आठ मई को स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने दूर-दराज क्षेत्रों में राज्य में सात और आठ मई को आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की थी। चेतावनी को देखते हुए हरियाणा राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक परामर्श के रूप में सुरक्षा सलाह जारी की। 



विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को एहतियात कदम का पालन करना चाहिए और बच्चों तथा बूढ़ों पर ध्यान देना चाहिए। सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है। 
(खबर इनपुट-भाषा)

Web Title: Storm warning today Haryana schools to remain closed on 7 and 8 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे