Bharat Jodo Nyay Yatra: पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल गांधी की कार पर पथराव, शीशा टूटा, देखें वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 31, 2024 02:32 PM2024-01-31T14:32:03+5:302024-01-31T14:33:41+5:30

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि इस घटना में वाहन की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया लेकिन राहुल गांधी सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

Stones pelted at Rahul Gandhi's car in Malda, West Bengal Bharat Jodo Nyay Yatra | Bharat Jodo Nyay Yatra: पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल गांधी की कार पर पथराव, शीशा टूटा, देखें वीडियो

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं राहुल गाधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गाधी के काफिले पर हमले की खबर सामने आई हैघटना के दौरान कार का शीशा टूट गयाये घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई

Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गाधी के काफिले पर हमले की खबर सामने आई है। उनकी कार पर बुधवार (31 जनवरी 2023) को पथराव हुआ। बताया गया कि घटना के दौरान कार का शीशा टूट गया। पत्थर लगने से कोई घायल हुआ या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

ये घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई। पश्चिम बंगाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कार को हुए नुकसान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चिंता जताते कहा कि हो सकता है कि भीड़ के बीच पीछे से किसी ने पथराव किया हो। उन्होंने कहा कि पुलिस बल इसे नजरअंदाज कर रहा है। नज़रअंदाज़ करने से बहुत कुछ हो सकता है। ये छोटी सी घटना है लेकिन कुछ हो भी सकता था। 

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि इस घटना में वाहन की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया लेकिन राहुल गांधी सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई है। टेलीविजन में दिखाए गए दृश्यों में गांधी निर्धारित पड़ाव पर पहुंचने के बाद वाहन से उतरकर क्षतिग्रस्त खिड़की के शीशे का निरीक्षण करते दिख रहे हैं। यह हमला मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में तब हुआ जब यात्रा ने बिहार से पश्चिम बंगाल में दोबारा प्रवेश किया। चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद टूट गया... इस तरह के कृत्य अस्वीकार्य हैं।

बता दें कि अपनी यात्रा में राहुल गांधी सत्ताधारी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने कई बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर देशभर में नफरत और हिंसा फैलाने तथा गरीबों और युवाओं के हितों को नजरअंदाज करके बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम करने का आरोप लगाया है। बंगाल में राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में नफरत और हिंसा फैलायी जा रही है। इससे कोई फायदा नहीं होगा। नफरत फैलाने के बजाय, हमें प्यार का प्रसार करने और अपने युवाओं को न्याय दिलाने की दिशा में काम करना होगा। केंद्र सरकार केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है, गरीबों और युवाओं के लिए नहीं।

Web Title: Stones pelted at Rahul Gandhi's car in Malda, West Bengal Bharat Jodo Nyay Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे