Stock Market crashes 1709 points: तीन दिन में 5,000 अंक लुढ़का शेयर बाजार, 10 लाख करोड़ की चपत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 18, 2020 05:07 PM2020-03-18T17:07:49+5:302020-03-18T17:07:49+5:30

तीन दिन में शेयर बाजार 5,000 अंक लुढ़क गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी को भी करारा झटका लगा है। तीन दिन में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये की चपत हुई है। तीस शेयरों वाला बीएसई-30 सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 2,488.72 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 1,709.58 अंक यानी 5.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,869.51 पर बंद हुआ।

Stock Market Sensex, Nifty breach 3-year lows; telecom, banking stocks in red | Stock Market crashes 1709 points: तीन दिन में 5,000 अंक लुढ़का शेयर बाजार, 10 लाख करोड़ की चपत

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक को सर्वाधिक नुकसान हुआ।

Highlightsसेंसेक्स ने लगाया 1,709 अंक का गोता, निफ्टी 8,500 अंक के नीचे आया।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 498.25 अंक यानी 5.56 प्रतिशत का गोता लगाकर 8,468.80 अंक पर बंद हुआ।

मुंबईः बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को और 1,709 अंक से अधिक लुढ़क गया। कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निपटने के लिये प्रमुख देशों में प्रोत्साहन उपायों की घोषणाओं के बाद भी बाजारों में उत्साह नहीं जगा व एशिया और यूरोपीय क्षेत्र के प्रमुख बाजार अच्छी खासी गिरावट में रहे।

तीन दिन में शेयर बाजार 5,000 अंक लुढ़क गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी को भी करारा झटका लगा है। तीन दिन में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये की चपत हुई है। तीस शेयरों वाला बीएसई-30 सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 2,488.72 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 1,709.58 अंक यानी 5.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,869.51 पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 498.25 अंक यानी 5.56 प्रतिशत का गोता लगाकर 8,468.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक को सर्वाधिक नुकसान हुआ। इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा पावर ग्रिड, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी में भी अच्छी-खासी गिरावट आयी। सूचकांक में केवल ओएनजीसी और आईटीसी के शेयरों में तेजी रही। कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये।

आर्थिक मंदी को लेकर चिंता बढ़ने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इससे पहले, एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग ने 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया है। उसका कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में जा रही है। इससे पहले, रेटिंग एजेंसी ने 2020 में वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। एस एंड पी ने एक बयान में कहा, ‘‘एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 2020 में आर्थिक वृद्धि आधी होकर 3 प्रतिशत से कम रह सकती है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था नरमी में प्रवेश कर रही है।’’ एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सोल और जापान के बाजारों में भी 4.86 प्रतिशत की गिरावट आयी। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्थिक पैकेज का प्रस्ताव किया है जो 1,000 अरब डॉलर हो सकता है। वर्ष 2008 के बाद इस प्रकार के प्रोत्साहन पैकेज नहीं देखा गया। पुन: एशियाई विकास बैंक ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये अपने विकासशील सदस्य देशों के लिये 6.5 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की। इस बीच, कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,400 पहुंच गयी है जबकि 1,80,000 संक्रमित हैं। भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 130 पहुंच गयी है। इस बीच, वैश्विक मालक ब्रेंट क्रूड का भाव 3.48 प्रतिशत से अधिक टूटकर 27.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। 

निवेशकों को शेयर बाजार में तीन दिन से जारी गिरावट से 10 लाख करोड़ रुपये की चपत

शेयर बाजारों में सप्ताह के तीन दिन गिरावट के साथ बंद होने से निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बाजारों के गिरने की प्रमुख वजह कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर वैश्विक बाजारों का कमजोर रहना है। पिछले दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों को लगभग 10 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।

 

Web Title: Stock Market Sensex, Nifty breach 3-year lows; telecom, banking stocks in red

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे