कांग्रेस विधायक के विवादित बोल, लाठी-गोली चलानी पड़ी तो चलाएंगे, लेकिन BJP को भगाएंगे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 11, 2018 08:57 AM2018-04-11T08:57:17+5:302018-04-11T08:57:17+5:30

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संकल्प शिविर का आयोजन प्रदेशभर में कर रही है। इस शिविर में कांग्रेसी विधायक रामदयाल उइके के बयान से राजनीति गरमा गई है।

Sticks and bullets will be used to throw BJP out of power in Chhattisgarh: Congress MLA | कांग्रेस विधायक के विवादित बोल, लाठी-गोली चलानी पड़ी तो चलाएंगे, लेकिन BJP को भगाएंगे

कांग्रेस विधायक के विवादित बोल, लाठी-गोली चलानी पड़ी तो चलाएंगे, लेकिन BJP को भगाएंगे

रायपुर, 11 अप्रैल: चुनाव जीतने के लिए हर कोई पूरी दम लगता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संकल्प शिविर का आयोजन प्रदेशभर में कर रही है। इस शिविर में कांग्रेसी विधायक रामदयाल उइके के बयान से राजनीति गरमा गई है। उनकी जुबान बीजेपी को लेकर इस कद्र फिसली कि विवाद का विषय बन गई है। 

पाली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प शिविर में विधायक रामदयाल उइके ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि इस बार हर हालत में बीजेपी को राज्य से बाहर का रास्ता दिखाना है और इसके लिए लाठी-गोली चलानी पड़ी तो भी चलाएंगे, लेकिन भाजपा को भगाएंगे।

विधायक ने कहा कि चाहे लाठी या गोली चलानी पड़े लेकिन राज्य से बीजेपी की सराकर उखाड़ कर रहेंगे। जब मंच से इस तरह की हिंसा फैलाने की उन्होंने बात कही उस वक्त मंच पर प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया भी मौजूद थे। बीजेपी को लेकर इस तरह के बयान के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। ऐसे में इस पर खुद पुनिया को सफाई देनी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि उइके के कहने का ये आशय नहीं था, उन्होंने तो मुहावरे के तौर पर इसका इस्तेमाल किया था।

रामदयाल इससे पहले ही उल्टे-पुल्टे बयान देकर सुर्खियों में आ चुके हैं। दो साल पहले उन्होंने कहा था जोगी ही कांग्रेस है, कांग्रेस ही जोगी है। उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बिना कांग्रेस की सरकार नहीं बन सकती है। उन्होंने कहा था कि फर्जी सीडी बनाकर अजित जोगी को बदनाम किया गया था।

Web Title: Sticks and bullets will be used to throw BJP out of power in Chhattisgarh: Congress MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे