बिहार के मसूदन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात नक्सलियों ने हमला किया। वे स्टेशन मास्टर और एक रेलवे स्टाफ को अगवा करके ले गए। इसके बाद नक्सलियों ने सिग्नलिंग पैनल को भी फूंक दिया। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने यह कदम बिहर-झारखंड बंद के आधे घंटे के अंदर उठाया है।
मंगलवार देर रात भागलपुर-किऊल रेलखंड स्थित मसूदन स्टेशन पर रेलवे पैनल केबिन को फूंक कर रेलवे प्रशासन को खुली चुनौती दी है। पैनल फूंकने के बाद नक्सलियों ने सहायक स्टेशन प्रबंधक को भी बंधक बना लिया।
इस घटना के बाद भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए बाधित रही। हालांकि बाद में सिग्नलिंग पैनल को ठीक कर लिया गया और ट्रेनों की आवजाही शुरू कर दी गई।