ओवैसी की पार्टी के MLA की विवादित टिप्पणीः तेजस्वी यादव ने कहा- गिरफ्तार करो, AIMIM कर रही है बीजेपी की बी टीम की तरह काम 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 21, 2020 09:38 AM2020-02-21T09:38:18+5:302020-02-21T09:38:18+5:30

AIMIM के विधायक वारिस पठान ने शनिवार (15 फरवरी) को कर्नाटक के एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिना हिंदू-मुस्लिम का नाम लिए कहा कि '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी पड़ेंगे।' उन्‍होंने कहा था कि अगर आजादी दी नहीं जाती तो छीनना पड़ेगा। वारिस के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया। 

statement is condemnable, he should be arrested says Tejashwi Yadav on AIMIM Waris Pathan | ओवैसी की पार्टी के MLA की विवादित टिप्पणीः तेजस्वी यादव ने कहा- गिरफ्तार करो, AIMIM कर रही है बीजेपी की बी टीम की तरह काम 

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

HighlightsAIMIM विधायक वारिस पठान की टिप्पणी को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निंदनीय बताया है। तेजस्वी यादव ने वारिस पठान को गिरफ्तार करने के लिए कहा है।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक वारिस पठान की टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। उनके बयान को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निंदनीय बताया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा है। साथ ही साथ इस तरह की बयानबाजी के लिए किसी को भी न छोड़ने की बात कही।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी यादव ने कहा, 'बयान निंदनीय है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। AIMIM बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है। इसी तरह, अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा जैसे नेताओं को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जो भी भड़काऊ टिप्पणी करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए'

आपको बता दें कि AIMIM के विधायक वारिस पठान ने शनिवार (15 फरवरी) को कर्नाटक के एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिना हिंदू-मुस्लिम का नाम लिए कहा कि '100 करोड़ पर 15 करोड़ भारी पड़ेंगे।' उन्‍होंने कहा था कि अगर आजादी दी नहीं जाती तो छीनना पड़ेगा। वारिस के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया। 


मुंबई के भायखला से AIMIM विधायक वारिस पठान ने कहा था, 'ईंट का जवाब पत्‍थर से देना हमने सीख लिया है। मगर इकट्ठा होकर चलना होगा। अगर आजादी दी नहीं जाती तो हमें छीनना पड़ेगा। वे कहते हैं कि हमने औरतों को आगे रखा है...अभी तो केवल शेरनियां बाहर निकली हैं तो तुम्‍हारे पसीने छूट गए। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आ गए तो क्‍या होगा। 15 करोड़ हैं लेकिन 100 (करोड़ हिंदू) के ऊपर भारी हैं। ये याद रख लेना।'

बयान पर बवाल मचने के बाद वारिस पठान ने सफाई दी और कहा कि मेरे बयान को गलत और मोड़ दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से मोड़ दिया जा रहा है। मैं माफी नहीं मांग रहा हूं। यह बीजेपी है जो भारतीयों को अलग करने की कोशिश कर रही है।

Web Title: statement is condemnable, he should be arrested says Tejashwi Yadav on AIMIM Waris Pathan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे