राज्य सरकार का 'कुशासन' कांग्रेस की हार का कारण होगा: पूनियां
By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:31 IST2021-04-03T19:31:34+5:302021-04-03T19:31:34+5:30

राज्य सरकार का 'कुशासन' कांग्रेस की हार का कारण होगा: पूनियां
जयपुर, तीन अप्रैल भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य की तीन सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनावों को लेकर शनिवार को विश्वास जताया कि पार्टी तीनों सीटें जीतेगी।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,'' भाजपा तीनों सीटें जीतेगी जिसका कारण भाजपा कार्यकर्ताओं का परिश्रम तो है ही, साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार के सवा दो साल का कुशासन अपने आप में कांग्रेस की हार का कारण बनेगा।''
पूनियां ने कहा कि किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, महंगी बिजली, यह तमाम मुद्दे इन उपचुनाव में कांग्रेस की हार का बड़ा कारण बनेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुजानगढ़ (चूरू), राजसमन्द व सहाड़ा (भीलवाड़ा) सीट पर उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा जबकि दो मई को मतगणना होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।