स्टालिन ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा को मिली हार पर कहा, "द्रविड़ भूमि से साफ हुआ भाजपा का पत्ता"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 14, 2023 07:49 AM2023-05-14T07:49:55+5:302023-05-14T07:52:46+5:30

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कर्नाटक में भाजपा की हार पर कहा कि द्रविड़ परिवार की जमीन से भाजपा का उखड़ना विपक्षी दलों को 2024 के चुनाव को लेकर भारी संकेत है।

Stalin said on BJP's defeat in Karnataka elections, "BJP's leaf is clean from Dravidian land" | स्टालिन ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा को मिली हार पर कहा, "द्रविड़ भूमि से साफ हुआ भाजपा का पत्ता"

फाइल फोटो

Highlightsतमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार पर बोला तीखा हमला उन्होंने कहा कि द्रविड़ परिवार की जमीन से भाजपा का उखड़ना विपक्षी दलों के महत्वपूर्ण संकेत हैवोटरों ने भाजपा के बदले की भावना को सबक सिखाकर कन्नड़ गौरव को बरकरार रखा है

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर बधाई देते हुए सूबे से सत्ता गंवाने वाली भाजपा पर बेहद तीखा हमला बोला है। स्टालिन ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक का चुनाव परिणाम शनिवार देर रात आने के बाद पहली प्रतिक्रिया के तौर पर कहा कि "द्रविड़ परिवार की जमीन से भारतीय जनता पार्टी का उखड़ जाना विपक्षी दलों को 2024 के चुनाव को लेकर भारी संकेत है। विपक्षी दलों को एक साथ मिलकर साथ आना चाहिए और भारत में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की फिर से बहाली करनी चाहिए।"

स्टालिन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बतौर सांसद राहुल गांधी को अयोग्य ठहराये जाने का मुद्दा भाजपा के खिलाफ उठे कई मुद्दों में से एक था, जिसके अधार पर कर्नाटक की जनता ने भाजपा विरोधी मतदान किया। इसके साथ ही स्टालिन ने व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से फोन करके बात की और जीत की बधाई दी।

स्टालिन ने कहा, “सांसद के रूप में राहुल गांधी की अनुचित अयोग्यता, राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग, हिंदी थोपना, बड़े पैमाने पर भाजपा सरकार के किये भ्रष्टाचार का मुद्दा मतदान करते समय कर्नाटक के लोगों के मन में गूंज रहा था और उन्होंने भाजपा के बदले की भावना को सबक सिखाकर कन्नड़ गौरव को बरकरार रखा है।”

उन्होंने कहा, “द्रविड़ परिवार का भूभाग भाजपा से मुक्त हुआ। अब आइए हम सब मिलकर भारत में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बहाल करने के लिए और 2024 की जीत के लिए मिलकर काम करें।” स्टालिन इससे पहले भी लगातार भाजपा विरोधी विपक्षी दलों से 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक मंच पर साथ आने की अपील कर रहे हैं। वह भाजपा और कांग्रेस से इतर तीसरे मोर्चे के संबंध में स्टालिन ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई भी प्रयास "निरर्थक" है और उससे कोई भला नहीं होने वाला है।

स्टालिन ने अपने 70वें जन्मदिन समारोह में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन को और मजबूत करने की जमकर वकालत की थी।

Web Title: Stalin said on BJP's defeat in Karnataka elections, "BJP's leaf is clean from Dravidian land"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे