स्टालिन ने DMK के अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, 28 अगस्त को होगा फैसला

By भाषा | Published: August 27, 2018 01:46 PM2018-08-27T13:46:43+5:302018-08-27T14:47:41+5:30

Stalin Files Papers for DMK President Updates: स्टालिन के बड़े भाई एम के अलागिरि के अपने भाई के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।

Stalin files nomination papers for become a DMK president | स्टालिन ने DMK के अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, 28 अगस्त को होगा फैसला

स्टालिन ने DMK के अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, 28 अगस्त को होगा फैसला

चेन्नई, 27 अगस्त: द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन पार्टी के नए अध्यक्ष चुने जा सकते हैं। उन्होंने इसके लिए यहां पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। पार्टी कोषाध्यक्ष के लिए वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रधान सचिव दुरईमुरुगन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। यह पद अब तक स्टालिन के पास था।

दोनों का चुनाव चेन्नई में 28 अगस्त को पार्टी की महापरिषद की बैठक में किया जा सकता है। एम करुणानिधि के निधन के बाद उनके 65 वर्षीय बेटे स्टालिन को अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। 

औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल करने से पहले स्टालिन, दुरईमुरुगन और वरिष्ठ पार्टी नेताओं टी आर बालू तथा ए राजा ने करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल से उनके गोपालापुरम आवास पर जाकर मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बाद में इन नेताओं ने वरिष्ठ नेता और महासचिव के. अंबाझगन से मुलाकात की और फिर द्रमुक संस्थापक तथा पूर्व मुख्यमंत्रियों सी एन अन्नादुरई एवं करुणानिधि के मरीना बीच फ्रंट स्थित स्मारकों पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।

नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद राजा ने संवाददाताओं से कहा कि महापरिषद की बैठक में स्टालिन और दुरईमुरुगन का चुनाव निर्विरोध हो जाएगा। स्टालिन और उनके बड़े भाई एम के अलागिरी के बीच प्रतिद्वंद्विता हाल ही में खुलकर सामने आई थी जब अलागिरी ने दावा किया था कि करुणानिधि के सच्चे निष्ठावान कार्यकर्ता उनके साथ हैं।

अलागिरी को 2014 में करुणानिधि ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वह स्टालिन के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने पांच सितंबर को चेन्नई में एक रैली के आयोजन की भी घोषणा की है।

English summary :
Stalin Files Papers for DMK President Update:DMK executive president M K Stalin can be elected as the new president of the party. He filed his nomination papers for this in party headquarters Anna Arivalyam. For Senior treasurer post Durai Murugan filed a nomination papers. Stalin was posted on this post


Web Title: Stalin files nomination papers for become a DMK president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे