स्टालिन ने मीडिया प्रतिष्ठानों के खिलाफ दायर मानहानि के मामले वापस लेने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: July 29, 2021 22:34 IST2021-07-29T22:34:02+5:302021-07-29T22:34:02+5:30

Stalin directs withdrawal of defamation cases against media houses | स्टालिन ने मीडिया प्रतिष्ठानों के खिलाफ दायर मानहानि के मामले वापस लेने का निर्देश दिया

स्टालिन ने मीडिया प्रतिष्ठानों के खिलाफ दायर मानहानि के मामले वापस लेने का निर्देश दिया

चेन्नई, 29 जुलाई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने पत्रकारों, अखबारों और टेलीविजन चैनलों के खिलाफ दायर मानहानि के 90 मामलों को वापस लेने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया।

आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा गया कि ‘‘प्रतिशोध की भावना से पत्रकारों के खिलाफ दायर मानहानि से जुड़े सभी मामलों’’ को वापस लेने के द्रमुक के चुनावी वायदे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने 90 मामलों को वापस लेने का आदेश दिया है।

ये मामले 2012 और फरवरी 2021 के बीच संपादकों, प्रकाशकों और टेलीविजन चैनलों के खिलाफ दायर किए गए थे जब अन्नाद्रमुक सत्ता में थी।

अंग्रेजी दैनिकों- हिन्दू, टाइम्स ऑफ इंडिया, इकोनॉमिक टाइम्स, तमिल अखबारों-दिनामलार, द्रमुक से जुड़े अखबार मुरासोली, दिनाकरन और तमिल पत्रिकाओं-आनंदा विकातन, जूनियर विकातन और नक्कीरन ने इस तरह के मामलों का सामना किया।

टेलीविजन चैनलों में पुथिया थलाईमुराई, न्यूज 7, कलैगनार थोलाईकाची, साथियाम, कैप्टन, एनडीटीवी और टाइम्स नाउ ने इस तरह के मामलों का सामना किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin directs withdrawal of defamation cases against media houses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे